विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2021

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आजे आकर मिड विकेट की ओर पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| 43/0 चेन्नई, लक्ष्य से 129 रन दूर|

4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! फाफ़ के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स और मिड ऑफ फील्डर के बीच में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Siddarth Kaul for a 4! CSK 40/0 (4.4 Ov). Target: 172; RRR: 8.61

4.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|

4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद नही| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Siddarth Kaul for a 4! CSK 35/0 (4.1 Ov). Target: 172; RRR: 8.65

3.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को डीप कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया| 4 ओवर के बाद 31 बिना किसी नुकसान के चेन्नई|

3.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे फाफ यहाँ पर!! सही समय पर क्रीज़ में एंट्री कर ली| डायरेक्ट हिट हुई थी लेकिन सही समय पर क्रीज़ में एंट्री मार गए| फील्ड अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली थी जहाँ ये पाया गया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में सेफ था| ऑफ़ साइड पर बड़े आराम से इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|

3.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की ओर गेंद को पुश किया लेकिन रन नही आया|

3.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर गेंद मिड ऑफ की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री!! इस बार बाहरी किनारा लेकर कीपर बेयरस्टो के दाएं ओर से निकल गई गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ जहाँ से चार रन मिल गए| किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| इस बार आउटस्विंगर गेंद से खुल से गए थे फाफ लेकिन चौका मिल गया| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Khaleel Ahmed for a 4! CSK 29/0 (3.2 Ov). Target: 172; RRR: 8.58

3.1 ओवर (4 रन) शानदार स्क्वायर ड्राइव!!! आक्रामक रूप अपनाते हुए फाफ| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और पॉइंट फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Khaleel Ahmed for a 4! CSK 25/0 (3.1 Ov). Target: 172; RRR: 8.73

2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

2.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|

2.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! भाग्यशाली रहे यहाँ पर ऋतुराज बाल बाल बचे आउट होने से| फुल लेंथ की गेंद जिसको जगह बनाकर कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स के करीब से थर्ड मैन की दिशा में गई| फील्डर पीछे मौजूद नही टप्पा खाकर पहुंची बॉल सीमा रेखा के पार आया चार रन| CSK vs SRH: Match 23: Ruturaj Gaikwad hits Sandeep Sharma for a 4! CSK 19/0 (2.2 Ov). Target: 172; RRR: 8.66

2.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

1.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| इस ओवर से आये 10 रन| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गति से चकमा खा गए| 2 के बाद 15/0 चेन्नई|

1.5 ओवर (4 रन) चौका!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑफ़ और कवर्स फील्डर के बीच से उड़ाकर मार दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आये थे फाफ और जड़ दिया चौका| CSK vs SRH: Match 23: Faf du Plessis hits Khaleel Ahmed for a 4! CSK 15/0 (1.5 Ov). Target: 172; RRR: 8.64

1.4 ओवर (2 रन) ड्राइव किया इस गेंद को ऑफ़ साइड पर जहाँ से राशिद ने गेंद को कट किया और दो ही रनों पर सीमित किया|

1.3 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग मिड विकेट बाउंड्री पर केन द्वारा| सीमा रेखा तक भागते हुए डाईव लगाया और गेंद को रोका, एक रन बचाए| छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं थी गेंद|

1.2 ओवर (2 रन) दो रन!! ऑफ़ के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कट किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| फील्डर ने उसे कट कर लिया, दो ही रन मिले|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर कोण बनाकर निकाली गई गेंद को फाफ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से फील्डर ने उस गेंद को कट कर लिया|

0.6 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने शॉर्ट कवर्स की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए खलील अहमद आए...

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा

0.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| विजय शंकर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा पर बॉल हाथ को लगकर मिड ऑफ की ओर गई| जहाँ से रन नही मिल पाया|

0.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर 1 रन हासिल किया|

0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नही मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला लेकिन रन नही मिल पाया|

0.1 ओवर (2 रन) पहली गेंद पर रन हासिल करते हुए चेन्नई के बल्लेबाज़| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com