
14.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करते हुए राहुल ने सिंगल हासिल कर लिया|
14.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! पिछले 8 रनों पर राजस्थान ने अपने 5 विकेट गँवा दिए| चेन्नई ने मुकाबले को पूरी तरह से अपने हाथ में कर लिया हैं| मोईन अली ने किया अपना तीसरा शिकार| इस ओवर से आती हुई दूसरी विकेट| ठीक उसी तरह आउट हुए मॉरिस जिस तरह रियान पराग अपना विकेट दे बैठे थे| क्रिस मॉरिस बिना खाता खुले हुए पवेलियन की ओर चलते बने| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा खेला| हवा में गई गेंद बल्ले और गेंद का उतना अच्छा सम्पर्क नही हुआ की स्टैंड तक पहुँच सके| फील्डर पीछे मौजूद जडेजा जिसके हाथ से कैच छोटना असंभव है| आसान सा कैच जडेजा के द्वारा किया गया| 95/7 राजस्थान|
14.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
क्रिस मॉरिस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
14.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट चेन्नई और मोइन अली के खाते में जाती हुई| महज़ 8 रनों के भीतर 4 विकेट गिर गई| ऑफ़ स्पिन गेंद को स्वीप किया मिड विकेट की तरफ| हवा में गई गेंद, दूरी नहीं हासिल कर पाए और जाडेजा वहां पर मौजूद| जिन्होंने सीमा रेखा के अंदर कैच को पकड़ा और मज़ाक में उसे बाहर फेंकने का इशारा किया मानो बल्लेबाज़ को छका रहे हों| 95/6 राजस्थान|
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस कसे हुए ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर इस गेंद को फ्लिक करते हुए गैप से एक रन हासिल किया|
13.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कसी हुई लाइन और लेंथ से बल्लेबाज़ पराग को शांत रखते हुए जाडेजा|
13.4 ओवर (0 रन) ऊपर की गेंद जिसे पंच किया ऑफ साइड पर जहाँ गैप नहीं मिला|
13.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
13.1 ओवर (1 रन) गैप में गेंद को खेला और रन हासिल किया|
12.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की एक और बड़ी अपील लेकिन इस बार अम्पायर संतुष्ट नहीं दिखे| सही फैसला, ये गेंद लेग स्टम्प के बाहर निकल रही थी| डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| डिफेंड करने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे|
राहुल तेवतिया होंगे अब आगले बल्लेबाज़..
12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान को लगता हुआ| डेविड मिलर 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोईन अली के खाते में आई पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को स्वीप करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| इसी के साथ चेन्नई ने मुकाबले को धीरे-धीरे अपनी ओर करना शुरू कर दिया है| 92/5 राजस्थान|
12.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर जहाँ से सिंगल हो गया|
12.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
12.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
12.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद एक अहम समय पर आती हुई|
रियान पराग मैदान में बल्लेबाज़ी करने आए...
11.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!!! राजस्थान का रिव्यु बच गया| एक ओवर में दो विकेट लेकर जाडेजा ने यहाँ पर मुकाबला बदलकर रख दिया है| दो सेट बल्लेबाजों को एक ही ओवर में पवेलियन की राह भेज दिया| टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करने गए दुबे| गेंद की टर्न से बीट हुए और पैड्स पर जा लगी| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई जाडेजा द्वारा जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने काफी डेट मिलर से बात की और अंतिम समय में रिव्यु लिया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि विकेट्स हिटिंग थी जिसकी वजह से इसे आउट ही करार दिया गया| 90/4 राजस्थान, 48 गेंद 99 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर पुल करते हुए इस गेंद पर सिंगल हासिल किया|
11.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की तरफ बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|
11.3 ओवर (0 रन) बैकफुट से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
11.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
अब अगले बल्लेबाज़ कौन?
11.1 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! काफ़ी बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान को लगता हुआ| जोस बटलर 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे| रवीन्द्र जडेजा को मिली पहली विकेट| 1 रन से बटलर अपने अर्धशतक से चुके| जडेजा ने बटलर को इस लीग में पहली बार आउट किया| गुड लेंथ पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल की लाइन में नही आ सके बटलर| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| इसी के साथ बटलर की पारी का हुआ अंत| 87/3 राजस्थान|
10.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक बार फिर से ब्रावो डालते हुए| इस ओवर से आती हुई चौथी वाइड| ऑफ स्टंप के काफ़ी बाहर डाली हुई बॉल को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर पीछे मौजूद पर एक रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
10.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
10.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.2 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में इस बार फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया|
10.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को वाइड समझकर लीव कर दिया लेकिन ये वाइड हुई नहीं|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानदार और सफल ओवर की समाप्ति जहाँ से दो विकेट आई| इस गेंद को पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| 97/7 राजस्थान| पूरी तरह से इस रन चेज़ में बिखर सी गई ये टीम|