चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, इस बार पॉइंट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया| 4.5 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! रहाणे का एक और क्लास शॉट!! आहाहाहा, मज़ा आ गया,प्युर टाइमिंग, मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया और एक खूबसूरत बाउंड्री बटोर ली| 4.4 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट| कोई रन नहीं मिल पायेगा| 4.3 ओवर (1 रन) इस बार छोटी गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| डीप में फील्डर तैनात एक ही रन मिला| 4.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री चेजिंग टीम के लिए आती हुई| पॉवर प्ले चल रहा, फील्डर अंदर, महज़ गैप में गेंद को पुश कर दिया और लॉन्ग ऑफ़ से चौका बटोर लिया| 4.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं हुआ| 3.6 ओवर (6 रन) छक्का! वाट अ शॉट अजिंक्य!! ये गेंद तो गई सीधा स्टैंड्स के भीतर| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| क्लास और टाइमिंग दोनों ही इस शॉट में नज़र आई| 4 के बाद 25/0 कोलकाता| 3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! इस बार पटकी हुई गेंद को पुल लगाने गए थे लेकिन बीट हुए| कीपर धोनी के पास गई गेंद| 3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| रहाणे का क्लास दिखा यहाँ पर| 3.3 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंदबाजी, लेट कट शॉट का किया इस्तेमाल लेकिन गैप में नहीं गई गेंद| 3.2 ओवर (0 रन) इस बार भी जोर से बल्ला घुमाया लेकिन शरीर से जा टकराई गेंद, कोई रन नहीं हुआ| 3.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकार दिया| सही फैसला, हाईट काफी थी यहाँ पर इस वजह से बल्लेबाज़ बच गए| लेग साइड पर खेलना चाहते थे इस वजह से बच गए बल्लेबाज़| 2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला, गैप नहीं मिल पाया, फील्डर ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर बॉल को रोक दिया| 2.5 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बॉल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 2.4 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| फील्डर गेंद से दूर थे गेंद जिसका फायदा उठाते हुए बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिया| 2.3 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स लाइन की गेंद को बड़े आराम से स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ| 2.2 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद जिसपर कोई रन नहीं आया| ऊपर रखी गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, गैप हासिल नहीं हुआ| 2.1 ओवर (0 रन) रहाणे का ऑफ़ साइड पर क्लास भरा शॉट लेकिन पॉइंट फील्डर सैंटनर ने उसे रोक दिया| 1.6 ओवर (0 रन) एक और अच्छी गेंद, बल्लेबाज़ रूम ढून्ढ रहे थे लेकिन मिला नहीं| ऑफ़ साइड पर खेला, हिप नहीं मिल सका, कोई रन नहीं हुआ| अच्छी शुरुआत चेन्नई के गेंदबाजों द्वारा| 1.5 ओवर (0 रन) एक और कसी हुई गेंद| इस बार ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन गैप यहाँ भी नहीं मिल सका| डेड बॉल, गेंदबाजी के दौरान ऐडम का टॉवल गिर गया था जिस वजह से बल्लेबाज़ हट गए थे| 1.4 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प की गेंद को बेहतरीन टाइमिंग के साथ कवर्स की तरफ पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 1.3 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! 1.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 1.1 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट बाउंड्री पर तुषार द्वारा| अपने बाएँ ओर डाईव लगाते हुए गेंद को रोक दिया, दो रन बचाया| 0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं| 0.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 0.4 ओवर (2 रन) पैरों पर गेंद, फ्लिक किया, हवा में गई, फील्डर ने आगे की तरफ डाईव लगाकर उसे लपकना चाहा लेकिन गेंद उनसे आगे गिर गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़, दो रन मिल गया| 0.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पायेगा| 0.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन लाइन से चूक गए| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई है शुरुआत| गुड लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| Chennai Super KingsKolkata Knight RidersWankhedeIndian Premier League 2022Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders 03/26/2022 ckkr03262022208288Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंविधानसभा चुनाव में BJP ने उतारे थे 21 सांसद, 12 हुए पास, हार गए सांसदों का क्या होगा?फेस वॉश की जगह घर की इन चीजों से धोकर देखें चेहरा, दाग-धब्बे होंगे दूर और त्वचा बनेगी मुलायमबाप शेर तो बेटा सवा शेर...पापा की गोद में बैठा ये बच्चा बना सुपरस्टार, बाप-बेटे की इस जोड़ी ने हिला दिया था बॉलीवुड, पहचाना क्या?Fig for Weight Gain: शरीर बन गया है हड्डियों का ढांचा तो अंजीर को ऐसे करें डाइट में शामिल, तेजी से बढ़ने लगेगा वजनमतलबी लोगों की होती हैं ये 5 आदतें, अगर आपके जान-पहचान के लोग भी हैं ऐसे तो बना लीजिए दूरी