
CSK vs DC LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को पहले मुकाबले में एम. चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने घेरलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जीत के लिए 184 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बहुत ही खराब रही. उसे पावर-प्ले का फायदा उठाने की जरूरत थी, लेकिन जब उसके 3 विकेट 41 पर ही गिर गए, तो लगभग तभी मैच का परिणाम तय हो गया था. आड़े समय में ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक छोर पर जरूर 54 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, तो धोनी भी सातवें नंबर पर 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे चेन्नई ने खुद को पूरी तरह शर्मसार होने से बचा लिया. और सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 158 रन बनाकर हार का अंतर काफी कम कर लिया. विपराज निगम ने दो विकेट लिए.
(Scorecard)
पहली पाली में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम के सामने जीत के लिए 184 रनों का टारगेट रखा है. इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को पहले मुकाबले में चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम के सामने जीत के लिए 184 रनों का टारगेट रखा है. शुरुआत दिल्ली की बहुत ही खराब रही थी, जब जैक फ्रैजर (0) खाता भी नहीं खोल सके, लेकिन यहां से बेहतरीन पारी खेलने वाले केएल राहुल (77 रन, 51 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने एक छोर पर टॉप क्लास बैटिंग की, तो बाकी बल्लेबाजों ने भी छोटी-छोटी उपयोगी पारियों से योगदान दिया. इससे दिल्ली कैपिटल्स कोटे के ओवर में 6 विकेट पर 183 का स्कोर बनाने में सफल रहा. खलील अहमद ने, तो जडेजा, नूर अहमद और मथीषा ने एक-एक विकेट चटकाया. मुकाबले में खेलीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
IPL 2025 LIVE Updates: CSK vs DC LIVE Score, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं