
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स केवल 16 रन बनाकर रन आउट हुए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पहले विकेट के लिए डिकॉक-अमला ने 76 रन की साझेदारी की
दूसरे विकेट के लिए डिकॉक और डुप्लेसिस ने 40 रन जोड़े
कप्तान डिविलियर्स सहित तीन बल्लेबाज रन आउट हुए
पहले विकेट के लिए डिकॉक-अमला के बीच हुई 76 रन की साझेदारी के दौरान भारतीय खेमे में चिंता के भाव साफ पड़े जा सकते थे. पहले विकेट के रूप में अमला (35) के आउट होने के बाद डिकॉक को डुप्लेसिस के रूप में भी अच्छा साझेदार मिला. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की. डिकॉक (53 रन, 72 गेंद चार चौके) के दूसरे विकेट के रूप 116 के कुल स्कोर पर (24.2 ओवर ) में आउट होने के बाद तो मानो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (16)और डेविड मिलर (1) ने बुरी तरह निराश किया. ये दोनों अनावश्यक रूप से रन आउट होकर पेवेलियन लौटे.
फाफ डुप्लेसिस (36) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरने के बाद भारतीय खेमे को लगातार खुशी मिलती रही. एक-एक कर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आउट होते रहे और भारतीय खिलाड़ियों का जश्न मनता रहा. 44.3 ओवर पूरी अफ्रीकी टीम 191 रन बनाकर आउट हो गई. आखिरी बल्लेबाज इमरान ताहिर भी डिविलियर्स और डेविड मिलर की तरह रन आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं