कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले साल पाकिस्तान में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हाहाकार मचा हुआ है. तभी से लेकर पाकिस्तान से अलग-अलग तरह की खबरें आईं और पीसीबी (PCB) भारत के इनकार के बाद बहुत ही ज्यादा गुस्से में है. दोनों देशों के बीच चली आ रही तनातनी के कारण इस वैश्विक टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा को भी टाल दिया है. इस तरह के हालात के बाद अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (26 नवंबर को) को आपातकालीन बैठक बुलाई है. दोनो
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आखिरी फैसला लेने से पहले आने वाली 26 तारीख को एक वर्चुअल मीटिंग बुलाई है.इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान दोनों बोर्डों के शीर्ष अधिकारी भी हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में भारत बनाम पाकिस्तान मैच और ग्रुप, तटस्थ स्थान पर सेमीफाइनल और फाइनल का आयोजन, पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के आयोजन से इनकार पर अड़े रहने के बाद अगले कदम, पूरी चैंपियंस ट्रॉफी के तटस्थ स्थान पर आयोजन और पाकिस्तान के बिना चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर विचार-विमर्श होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर यह ताजा घटनाक्रम हाल ही में बीसीसीआई सचिन जय शाह के आईसीसी अधिकारियों और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन कमाल के साथ संभावित बातचीत के बीच आया है. इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुमैर अहमद सैय्यद को चैंपियंस ट्रॉफी का सीओओ नियुक्त किया था. हां, यह बात अलग है कि अभी भी इसके आयोजन पर संकट के बादल गहरा रहे हैं. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने जारी बयान में पाकिस्तान को नजरिए को दोहराते हुए पूरी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन की बात कही थी.