Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने सुझाव दिया है कि अगर भारतीय टीम अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आती है, तो PCB को भारत में होने वाले टूर्नामेंट में टीम को नहीं भेजना चाहिए. कुछ दिन पहले ही BCCI ने पीसीबी को साफ-साफ बता दिया था टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते किसी भी कीमत पर पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी. इसके बाद हाल ही में आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड के सामने हाइब्रिड मॉडल का विकल्प दिया. और इस मॉडल पर अंतिम फैसला आना बाकी हैं.
यह भी पढ़ें:
जारी गतिरोध के बीच आफरीदी ने कहा है,"अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं आ सकती, तो ऐसे में पीसीबी को भारत की जमीं पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को नहीं भेजना चाहिए." पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, " पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत होना चाहिए और बोर्ड को मजबूत फैसले लेने चाहिए." वैसे आफरीदी ने इस मामले पर आईसीसी की आलोचना करते हुए कहा था कि पैटर्न बॉडी को खेल और पैसे में से किसी एक को चुनना चाहिए. आफरीदी ने कहा था, "आईसीसी को अब फैसला लेना है कि क्या उसकी जिम्मेदारी हर दश को क्रिकेट खिलाना सुनिश्चित करना है या वह केवल पैसा बनाना चाहती है."
साथ ही, आफरीदी ने अपने दामाद और पेसर शाहीन आफरीदी के बारे में कहा कि कैसे शाहीन को कप्तानी से हटाने जाने के फैसले ने इस गेंदबाज पर विपरीत असर डाला. पूर्व ऑलाउंडर ने कहा, "जब शाहीन को टी20 का कप्तान बनाया गया था, तो मैं इसके खिलाफ था. तब मैंने कहा था कि बोर्ड को रिजवान को कप्तान बनाना चाहिए था क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ पसंद था. लेकिन जब एक बार शाहीन को कप्तान बना दिया गया, तो सिर्फ एक सीरीज के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटाना भी गलता था"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं