
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन कहा होगा? इसको लेकर गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. भारत ने साफ इंकार कर दिया है वह अगले साल आईसीसी इवेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी अपना रुख साफ कर रखा है कि वह हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा. ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, एक उम्मीद की किरण तब जगी थी जब पाकिस्तान ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए राजी हो सकता है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी पर मौजूदा गतिरोध को तोड़ते हुए पीसीबी ने एक हाइब्रिड मॉडल पर विचार करने की पेशकश की थी. हालांकि, पीसीबी ने इसके लिए एक शर्त रखी थी. पाकिस्तान बोर्ड ने शर्त रखी थी कि अगर भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के लिए विकल्प दिया जाएगा तो वह इसके लिए राजी हो सकता है. पीसीबी ने बीते सप्ताह दुबई में आईसीसी और बीसीसीआई के साथ बैठक में अपना यह प्रस्ताव रखा था.
हालांकि, सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि भारतीय बोर्ड ने पाकिस्तान की उन 'शर्तों' को खारिज कर दिया है, जिसमें पीसीबी ने भारत में होने वाले आईसीसी आयोजनों के लिए भी वही 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाने को कहा था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए मरी जा रही है लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं मिल रही है.
शोएब अख्तर ने एक चर्चा के दौरान कहा,"भारत पाकिस्तान में खेलने के लिए पाकिस्तान से ज्यादा मर रहा है. विराट कोहली शायद पाकिस्तान में खेलने के लिए मर रहे होंगे. मैं वहां काम करता हूं, मुझे पता है, मैं आपको सच बात बता रहा हूं. अगर भारत, पाकिस्तान में लैंड कर जाती है तो टीवी राइट्स काफी ऊपर पहुंच जाएंगे." वहीं जब उनसे पूछा गया कि आखिर भारतीय टीम क्यों नहीं आ रही तो अख्तर ने कहा,"वो नहीं आ रहे हैं ना इसलिए स्पॉन्सर नहीं आ रहे." शोएब अख्तर ने आगे बताया कि सरकार नहीं चाहती, इसीलिए भारत पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर रहा है.
“Virat Kohli and BCCI dying to play in Pakistan.”
— Abu Bakar Tarar (@abubakartarar_) December 4, 2024
Shoaib Akhtar ⤵️ pic.twitter.com/r7RamVY2fT
इस बीच, आईसीसी चेयरमैन का पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन अपने कार्यकाल के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया है. जय शाह ने कहा है कि लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में खेल को शामिल करने को एक अवसर के रूप में उपयोग करना और महिला खेल के विकास में और तेजी लाना शामिल है.
वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जय शाह ने 5 दिसंबर को वर्चुअल बोर्ड मीटिंग बुलाई है, लेकिन इसमें कोई खास एजेंडा नहीं है. रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई चर्चा होगी या नहीं.
यह भी पढ़ें: BCCI में कौन लेगा जय शाह की जगह, कब तक चुना जाएगा अगला सचिव, कब होगा चुनाव? रेस में आया नया नाम- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं