SA vs SL 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी दिन 143 रनों की जरुरत है और 5 विकेट अभी उनके हाथ में है. अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 328 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद मामूली बढ़त के साथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में खेलते हुए फिर 317 रन बनाये और श्रीलंका के सामने जीत के लिए ये लक्ष्य रखा.
WHAT A CATCH BY KYLE VERREYNNE...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 8, 2024
- Absolute Incredible Catch..!!!!🔥 pic.twitter.com/ZJfabBmwkH
श्रीलंका की दूसरी पारी में एक दमदार कैच देखा गया जो कई बार टपका दिया जाता है. पारी के 34वें ओवर की पहली गेंद पर केशव महाराज ने विकेटकीपर कैइल वेरेन्ने के विकेट के दूसरे तरफ छलांग लगाते हुए कमिंडू मेंडिस को पवेलियन भेजा, अब ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और इसे इस साल का सबसे शानदार कैच बताया गया है. श्रीलंका दूसरी पारी में अब तक 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं