Brain Lara picks on T20 World Cup Indian Team: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले क्रिकेट के पूर्व दिग्गज अपनी-अपनी पंसद के खिलाड़ियों का ऐलान कर रहे हैं. अब वेस्टइंडीज के महान दिग्गज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने भी भारतीय टीम का ऐलान किया है. लारा ने भी संभावित 15 ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम मे ंजगह मिल सकती है. Brain Lara ने अपनी टीम में ओपनर के लिए रोहित और यशस्वी जायसवाल को चुना है तो वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली को जगह दी है. इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर जगह दी है. लारा ने विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
ये भी पढ़े- टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का हुआ ऐलान
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे (Hardik Pandya vs Shivam Dube) भी लारा की टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, जडेजा के साथ-साथ लारा ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को स्पिनर के तौर पर टीम में जगह दी है. तेज गेंदबाज के लिए लारा की पसंद जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा और मयंक यादव बने हैं.
इसके अलावा लारा ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट का नया फिनिशर माना जा रहा है. ऐसे में रिंकू को लारा ने अपनी टीम में जगह न देकर फैन्स के बीच खलबली जरूर मचा दी है.
Cricket legend, @BrianLara reveals his 15-member #TeamIndia squad for the upcoming #T20WorldCup2024! 🏏
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2024
Which players do you feel should get the #VisaToWorldCup? It's time to voice your choice! ✨
Participate in the biggest opinion poll ever on our social media handles till 1st… pic.twitter.com/7hTeXQb8wu
बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारत ने केवल एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. तब से लेकर अबतक भारत टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में असफल रहा है. 2014 में भारतीय टीम फाइल में पहुंची जरूर थी लेकिन श्रीलंका ने हरा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं