इंग्लैंड की टी-20 नैटवेस्ट ब्लास्ट प्रतियोगिता में वार्विकशायर की ओर से खेलते हुए ब्रैंडन मैक्कलम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर फ़िर साबित किया कि इस फॉर्मैट के वह सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ों में से एक हैं।
डर्बिशायर के खिलाफ़ मुकाबले में मैक्कलम ने 64 गेंदों पर 158 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 13 चौके और 11 छक्के शामिल थे। अपनी पारी में मैक्कलम ने पहले 50 रन 23 गेंदों पर बनाए, मगर 50 से 100 रन तक पहुंचने में उन्हें सिर्फ़ 19 गेंद और लगीं। 100 से 150 का आंकड़ा पाने के लिए उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया।
मैक्कलम के नाम ट्वेंटी-20 का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने साल 2008 में आईपीएल के पहले मुकाबले में 158 रन बनाए थे, जो उस वक्त ट्वेंटी-20 का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि बाद में क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेल कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एक नज़र खेल के सबसे छोटे फॉर्मैट की टॉप 10 पारियों पर
खिलाड़ी रन गेंद
क्रिस गेल (RCB) 175* 66
ब्रैंडन मैक्कलम (KKR) 158* 73
ब्रैंडन मैक्कलम (Warwickshire) 158* 64
एरॉन फ़िंच (Australia) 156 63
ल्यूक राइट (Sussex) 153 66
ग्रेम नेपियर (Essex) 152* 58
क्रिस गेल (Somerset) 151* 62
वैन वैस्थुइज़न (Namibia) 145 50
डर्बिशायर के खिलाफ़ मुकाबले में मैक्कलम ने 64 गेंदों पर 158 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 13 चौके और 11 छक्के शामिल थे। अपनी पारी में मैक्कलम ने पहले 50 रन 23 गेंदों पर बनाए, मगर 50 से 100 रन तक पहुंचने में उन्हें सिर्फ़ 19 गेंद और लगीं। 100 से 150 का आंकड़ा पाने के लिए उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया।
मैक्कलम के नाम ट्वेंटी-20 का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उन्होंने साल 2008 में आईपीएल के पहले मुकाबले में 158 रन बनाए थे, जो उस वक्त ट्वेंटी-20 का सबसे बड़ा स्कोर था। हालांकि बाद में क्रिस गेल ने नाबाद 175 रनों की पारी खेल कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एक नज़र खेल के सबसे छोटे फॉर्मैट की टॉप 10 पारियों पर
खिलाड़ी रन गेंद
क्रिस गेल (RCB) 175* 66
ब्रैंडन मैक्कलम (KKR) 158* 73
ब्रैंडन मैक्कलम (Warwickshire) 158* 64
एरॉन फ़िंच (Australia) 156 63
ल्यूक राइट (Sussex) 153 66
ग्रेम नेपियर (Essex) 152* 58
क्रिस गेल (Somerset) 151* 62
वैन वैस्थुइज़न (Namibia) 145 50
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं