विज्ञापन
This Article is From May 12, 2014

डॉन ब्रैडमेन का पहला टेस्ट बल्ला होगा नीलाम

डॉन ब्रैडमेन का पहला टेस्ट बल्ला होगा नीलाम
डॉन ब्रेडमैन के साथ सचिन तेंदुलकर
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमेन का पहला टेस्ट बल्ला नीलाम होगा और इसकी नीलामी से 145000 डॉलर मिलने की उम्मीद है।

टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाने के बाद रिटायर हुए ब्रैडमेन ने 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में इस बल्ले का इस्तेमाल किया था।

सिडनी के सन अखबार को उन्होंने 1930 में बच्चों का अस्पताल बनाने के लिए यह बल्ला दान में दिया था।

बल्ले के मौजूदा मालिक एक ऑस्ट्रेलियाई संग्रहकर्ता ने इसे मेलबर्न क्रिकेट मैदान स्थित राष्ट्रीय खेल संग्रहालय में रखा है ।

मॉसग्रीन आक्शंस के मैक्स विलियमसन ने कहा, अब बाजार कड़ा हो गया है, लेकिन हमें 145000 डॉलर मिलने की उम्मीद है। ब्रैडमेन के हस्ताक्षर के अलावा इस बल्ले पर उनका पहला टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के 19 सदस्यों के भी हस्ताक्षर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉन ब्रेडमैन, ऑस्ट्रेलिया, महान बल्लेबाज, Don Bradman, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com