विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2012

भारतीय खिलाड़ी मानसिक तौर पर कमजोर : हैडिन

पर्थ: भारत−ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बयानबाजी का दौर जारी है। इस बार कंगारू टीम के उप-कप्तान ब्रैड हैडिन ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ी मानसिक तौर पर कमजोर हैं। हैडिन ने कहा कि टीम की इस कमजोरी का फायाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उठाया और सिडनी में पारी और 68 रन से जीत हासिल की।

कंगारू विकेटकीपर के मुताबित टीम इंडिया के खिलाड़ी दबाव में जल्दी टूट जाते हैं और फिर उनकी वापसी मुश्किल हो जाती है। हैडिन को जवाब दोते हुए जहीर खान ने कहा कि हैडिन पहले अपनी विकेटकीपिंग पर ध्यान दें फिर भारतीय टीम के बारे में सोचें।
गौरतलब है कि हैडिन ने भारत के साथ सीरीज में अब तक खराब विकेटकीपिंग की है और बल्ले से भी वे नाकाम रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Brad Haddin, Indian Team, Australia, ब्रैड हैडिन, भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com