नई दिल्ली: अगले साल इन्हीं तरह की पिचों पर टी20 विश्व कप जून के महीने में खेला जाना बाकी है, लेकिन थोड़ी हैरानी की बात है कि जिन दो खिलाड़ियों का स्ट्राइक-रेट इस साल IPL में सबसे ज्यादा था, उन्हीं को ही विंडीज के खिलाफ टी20 में नहीं खिलाया गया. इन दो में से एक यशस्वी जायसवाल (Yashasvi iswal) को टीम में शामिल किए जाने के बावजूद शुरुआती दोनों मैचों से बाहर रखा गया. और ऐसा तब था जब जायसवाल टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. और फैंस का एक बड़ा तबका उनके पहले ही मैच में खेलने की उम्मीद कर रहा था.
"हमने उनसे टूर्नामेंट में बच्चे भेजने के लिए नहीं कहा था", पाक स्टार ने भारतीय इमर्जिंग एशिया कप टीम को लेकर कहा
जायसवाल को न खिलाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा भी जमकर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट का मन नहीं पसीजा और दूसरे टी20 में उसने शिखर धवन के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया. वहीं, दूसरे खिलाड़ी रिंकू सिंह हैं. विंडीज दौरे के लिए टी20 टीम में रिंकू का नाम न देखकर फैंस का खासी निराशा हुई थी. हालांकि, वह अब आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में हैं.
इतना बेहतरीन स्ट्राइक-रेट रहा IPL में
अगर कम से कम 300 गेंद खेलने को आधार बनाया जाए, तो जायसवाल और रिंकू का इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक-रेट रहा. यशस्वी ने 48.08 के औसत के साथ 163.6 का स्ट्रा-रेट निकाला, तो निचले क्रम में 59.25 के औसत के साथ यूपी के लेफ्टी बल्लेबाज रिंकू सिंह का स्ट्रा-रेट 149.5 का रहा, लेकिन इतना होने पर भी विंडीज के खिलाफ खासकर जायसवाल को शुरुआती दोनों मैचों में खिला पाना हैरान करने वाला रहा है.
-- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल