Border–Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test Series) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाना होगा और सीरीज को बड़े अंतर से जीतना होगा. बता दें कि इस सीरीज में भारत के दिग्गजों को पास कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.. ये रिकॉर्ड निशाने पर ..
ये भी पढ़ें- कोहली-रोहित- जायसवाल- बुमराह नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साबित होगा एक्स फैक्टर, सुरेश रैना ने बताया
विराट कोहली रचेंगे इतिहास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली ने अबतक 8 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. अब इस सीरीज में कोहली दो और शतक लगाने में सफल रहते हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 9 शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगाए हैं. रिकी पोंटिंग ने भी 8 शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ठोके हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली के पास एक खास कमाल करने का मौका होगा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली 21 रन बनाते ही 2000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले कोहली 7वें बल्लेबाज बनेंगे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 3264 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 2143 रन बनाए हैं.माइकल क्लार्क ने 2049 रन तो वहीं, चेतेश्वर पुजारा के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल 2033 रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अबतक कुल 6 शतक लगाने में सफल रहे हैं. तेंदुलकर ने भी 6 शतक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगाए हैं. अब एक शतक लगाते ही कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बैटर बन जाएंगे.
रोहित शर्मा के पास ऐतिहासिक कमाल करने का मौका
रोहित शर्मा अगर इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 292 रन बना पाने में सफल रहे तो वह ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे. अभी तक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट में 708 रन बनाए हैं
अश्विन के पास शेन वार्न का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
अश्विन तीन विकेट लेते ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अबतक 22 मैच में 114 विकेट लिए है.
अश्विन, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 विकेट हॉल करने में सफल रहते हैं तो शेन वार्न को पछाड़ देंगे. अबतक, अश्विन ने टेस्ट में 37 बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. वहीं, शेन वार्न ने भी टेस्ट में 37 बार 5 विकेट हॉल किए हैं. सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने टेस्ट में 67 बार 5 विकेट हॉल किए हैं. (most 5 wicket haul in Test)
रविंद्र जडेजा भी रचेंगे इतिहास
जडेजा इस सीरीज में 11 विकेट हासिल करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरा कर लेंगे.अबतक रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 17 मैच खेलकर कुल 89 विकेट हासिल किए हैं.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी रिकॉर्ड बनाने के करीब
शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरा करने से केवल 200 रन पीछे हैं. अबतक गिल ने टेस्ट में 1800 रन बनाए हैं, गिल ने टेस्ट की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1800 रन बनाए हैं. गिल के नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.
ऋषभ पंत भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3,000 रन पूरा करने में सफल रह सकते हैं. 307 रन बनाते ही पंत टेस्ट में 3000 रन पूरा कर लेंगे. इसके अलावा पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान 376 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन पूरा कर लेंगे. पंत ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट खेले हैं और 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ इतिहास रचने के करीब
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी इतिहास रचने के करीब है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में स्मिथ 315 रन बनाने में सफल रहते हैं तो टेस्ट करियर में 10,000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले स्मिथ दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं