Suresh Raina on India 'X-Factor': ऑस्ट्रेलियाई दौरे (IND vs AUS) पर भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेलेगी. टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अपनी जगह बनानी है तो हर हाल में सीरीज में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी नजर रहेगी. वहीं, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो इस सीरीज में भारत का एक्स फैक्टर मानते हैं. (Border–Gavaskar Trophy)
सुरेश रैना ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में 'एक्स फैक्टर' ( X-factor) के तौर पर यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. रैना ने चौंकाते हुए ध्रुव जुरेल को एक्स फैक्टर के तौर पर चुना है. इंटरव्यू के दौरान रैना ने कहा कि, "देखिए आप ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को नहीं भूल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में जुरेल एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. जिसकी भारत को तलाश है. आप उनको पहले टेस्ट मैच में ही आजमा सकते हैं. "
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए BGT के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे और उन्हें इस दौरे में आने वाली चुनौतियों का पता है. ऐसे में उन्होंने काफी सोच-समझ के बाद एक्स फैक्टर के लिए ध्रुव जुरेल का नाम लिया है.
दरअसल, इंटरव्यू में रैना से पूछा गया कि "पहले टेस्ट में रोहित के न रहने से जायसवाल के साथ किसे ओपनिंग करना चाहिए? इस सवाल पर रैना ने रिएक्ट किया और कहा, " केएल राहुल के पास बहुत अनुभव है.. ध्रुव जुरेल को भी न भूलें. आप कभी नहीं जानते, वे उसे भी ओपनिंग करने के लिए कह सकते हैं. ऐसा हो सकता है. कोच को फैसला लेना होगा. जुरेल वह 'एक्स-फैक्टर' हो सकता है जिसकी भारत को ऑस्ट्रेलिया में तलाश है. आप उसे पहले टेस्ट में आजमा सकते हैं. मुझे पता है कि जब रोहित शर्मा वापस आएंगे, तो वह ओपनिंग करेंगे, लेकिन एक ऐसे युवा को मौका क्यों नहीं दिया जाए जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है."
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम को शानदार जीत मिली है. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम सीरीज जीत की हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया में बना सकती है या नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं