विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

कोहली एंड कंपनी ने 'ड्रमजैम' के साथ एकजुटता सत्र में लिया हिस्सा

कोहली एंड कंपनी ने 'ड्रमजैम' के साथ एकजुटता सत्र में लिया हिस्सा
विराट कोहली (फाइल फोटो)
बेंगलुरु: नए कोच अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम की तैयारियों में नई ऊर्जा लाने वाला बदलाव लाए, जब टीम के सदस्यों ने जानी-मानी अभिनेत्री और संगीतकार वसुंधरा दास के ग्रुप 'ड्रमजैम' के साथ टीम एकजुटता सत्र में हिस्सा लिया।

संभवत: भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टीम एकजुटता सत्र में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वरुण आरोन जैसे 'ए' टीम के खिलाड़ियों ने 'जैम' सत्र में हिस्सा लिया, जहां इन सभी को वसुंधरा और उनके ग्रुप के साथ ड्रम बजाते देखा गया।

बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के सदस्यों की वसुंधरा के साथ म्यूजिक सत्र का लुत्फ उठाने की तस्वीर जारी कीं। वसुंधरा 'हे राम' और 'मानसून वेडिंग' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भारतीय टीम के रविवार के सत्र को 'ड्रम सर्कल' नाम दिया गया।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, भारतीय क्रिकेट टीम, ड्रमजैम, वसुंधरा दास, महेंद्र सिंह धोनी, वरुण आरोन, विराट कोहली, Bonding Over Music, Virat Kohli, Drumjam, Vasundhara Das, Team India, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com