विज्ञापन

Big achievement: हर्नन फेनल ने रचा इतिहास, जड़ डाली "डबल हैट्रिक", जानें कितने बॉलर कर चुके हैं यह कारनामा और...

पहले भी कई ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने डबल हैट्रिक बनाई है. इसमें एक तो आज विश्व क्रिकेट में सुपरस्टार है

Big achievement: हर्नन फेनल ने रचा इतिहास, जड़ डाली "डबल हैट्रिक", जानें कितने  बॉलर कर चुके हैं यह कारनामा और...
Hernan Fennell: हर्नन फेनेल
नई दिल्ली:

क्रिकेट में हैट्रिक यदा कदा ही देखने को मिलती है, लेकिन एक ही मैच में डबल हैट्रिक लग जाए, तो यह बहुत बड़ी बात है. लेकिन अर्जेंटीना के हर्नन फेनेन (Henan Fennell) ने आईसीसी (ICC) की उप-क्षेत्रीय अमेरिकी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल की. इस कारनामे के साथ ही इस 36 साल के पेसर का नाम हमेशा के लिए क्रिकेट इितहास में अमर हो गया. हर्नन ने यह उपलब्धि केमन द्वीप समूह के खिलाफ यह कारनामा किया. और वह क्रिकेट के संपूर्ण इतिहास में डबल हैट्रिक (चार गेंदों पर 4 विकेट) जड़ने वाले  इतिहास के छठे गेंदबाज हैं. 

हर्नन ने पहले चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए. इसके तहत उन्होंने एक ओवर में ट्रॉय टेलर, एलिस्टिर आइफिल, रोनाल्ड इबैंक्स और एलिसांद्रो मौरिस के विकेट चटकाए. हर्नन ने 14 गेंदों के भीतर 5 विकेट चटकाकर प्रतिद्वंद्वी टीम को बुरी तरह से हिलाकर रख दिया.

इस प्रदर्शन के साथ ही फेनेल टी20 इंटरनेशनल के खास क्लब में शामिल हो गए. उनसे पहले अफगानिस्तान के राशिद खान, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर, विंडीज के जैसन होल्डर और लेसोथो के वसीम याकूब इस कारनामे को अंदाज दे चुके हैं. 

एक नहीं, कई हैट्रिक !!

साथ ही, इस उपलब्धि ने फेनेल को ऐसा छठा गेंदबाज भी बना दिया, जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई हैट्रिक जड़ी हैं.उन्होंने पिछली बार हैट्रिक साल 2021 के आईसीसी के विश्व कप अमेरिकी क्षेत्रीय क्वालीफायर टूर्नामेंट बनाई थी. इस सूची में उनसे पहले कई हैट्रिक बनाने वाले गेंदबाज माल्टा के वसीम अब्बास, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, सर्बिया के मार्क पावलोविक, न्यूजीलैंड के टिम साऊदी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अब इसमें फिनेल का शामिल हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: