विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

वन-डे क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने बनाया विकेटों का अर्धशतक

वन-डे क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने बनाया विकेटों का अर्धशतक
भुवनेश्वर कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ दूसरे वन-डे में भुवी ने हैमिल्टन मास्कादज़ा का विकेट लिया जो वन-डे में उनका 50 वां विकेट रहा।

इसके बाद भुवी ने पहले वन-डे में शानदार शतक बनाने वाले एल्टन चिगुंबुरा का भी विकेट लिया। ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ हरारे वन-डे भुवनेश्वर के करियर का 49वां वन-डे हैं।

भारत की ओर से वन-डे में 50 से ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भुवी 33वें नंबर पर हैं।

भुवनेश्वर ने 30 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय वन-डे में डेब्यू किया था। उस मैच में कुमार ने अपनी पहली गेंद पर शानदार इनस्विंगर से पाकिस्तान के मोहम्मद हफ़ीज़ का विकेट लेकर सनसनी फ़ैला दी थी।

भुवनेश्वर ने चेन्नई में खेले गए अपने पहले वन-डे में 9 ओवर में 3 मेडन फेंके और 3 की इकॉनोमी से 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस शानदार वन-डे डेब्यू के बाद से भुवनेश्वर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

कप्तान एमएस धोनी, भुवी की दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग कराने की कला से काफ़ी प्रभावित हुए और भुवी ने 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू किया।

हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए चार टेस्ट की सीरीज़ में सिर्फ़ 6 विकेट ले सके।

मेरठ में जन्में भुवनेश्वर कुमार ने मेरठ के ही प्रवीण कुमार से गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराने की कला सीखा। हालांकि कि ख़राब फ़ॉर्म की वजह से क़रीब तीन साल से प्रवीण टीम इंडिया से बाहर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भुवनेश्वर कुमार, 50 विकेट, भारत बनाम जिम्बाब्वे, हैमिल्टन मास्कादज़ा, Bhuvneshwar Kumar, वनडे क्रिकेट, एक दिवसीय क्रिकेट, One Day Cricket, India Vs Zimbabve, Hamilton Maskadza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com