भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में हो. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की दो नई टीमों - लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से औपचारिक मंजूरी मिल गई. मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद औपचारिक मंजूरी दी गई और अहमदाबाद और लखनऊ दोनों को मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ियों को साइन करने के लिए समय सीमा दी गई है.
यह पढ़ें- SA vs IND: विराट कोहली ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, ऐसा कर बने भारत के नंबर 2 बल्लेबाज
"आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल द्वारा आज दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पहला, अहमदाबाद फ्रेंचाइजी जिसकी बोली सीवीसी द्वारा जीती गई थी. सबसे अधिक बोली लगाने के बाद, उन पर सवाल उठाए गए थे कि भारत के बाहर सट्टेबाजी कंपनी में उनके कुछ शेयर हैं. बीसीसीआई ने तुरंत सभी सावधानियां बरतीं और उन्होंने एक समिति बनाई जिसके प्रमुख सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश थे और सभी चीजों को देखने के बाद समिति ने फैसला किया और फ्रंचाइजी को औपचारिक मंजूरी दे दी गई.
उन्होंने कहा, "हालांकि, बीसीसीआई ने फिर से अतिरिक्त सावधानी बरती और उन्हें (सीवीसी) एक अंडरटेकिंग देने के लिए कहा कि आप किसी भी (सट्टेबाजी) कंपनी में भाग नहीं लेंगे / भागीदार नहीं होंगे." "वीवो ने अलग होने का फैसला किया इसलिए टाटा दो साल के लिए आईपीएल के प्रायोजक के रूप में आया है. आईपीएल 2022 के बारे में पूछे जाने पर राजीव शुक्ला ने कहा: "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इंडियन प्रीमियर लीग भारत में ही हो, लेकिन हम मार्च में फिर से इस मामले में देखेंगे कि फिर COVID की स्थिति कैसी है, इसके ही अंतिम फैसला लिया जाएगा" भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज के बारे में उन्होंने कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं