विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

INDvsNZ : ‘करवा चौथ’ का असर, BCCI ने कोटला वनडे एक दिन आगे खिसकाया!

INDvsNZ : ‘करवा चौथ’ का असर, BCCI ने कोटला वनडे एक दिन आगे खिसकाया!
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने ‘करवा चौथ’ उत्सव के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाले तीसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच को 19 अक्टूबर के बजाय 20 अक्टूबर को कराने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और डीडीसीए के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है.

खन्ना ने गुरुवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मैच की तारीख एक दिन आगे खिसकाने का आग्रह मान लिया. मुझे कार्यालय में इसकी पुष्टि के लिये स्वीकृति पत्र भी मिल गया है.’’

डीडीसीए ने बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को पत्र लिखकर उत्तरी भारत में मनाये जाने वाले इस त्योहार के कारण मैच के आयोजन में होने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों के बारे में बीसीसीआई को बता दिया था. इससे टिकटों की बिक्री पर भी काफी असर पड़ता.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com