विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2015

BCCI चीफ जगमोहन डालमिया का निधन, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक

BCCI चीफ जगमोहन डालमिया का निधन, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक
बीसीसीआई अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया की फाइल फोटो
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार शाम कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल में निधन हो गया। इससे पहले गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत पर 75 बरस के डालमिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी बाद में एंजियोग्राफी भी हुई थी।

इस अनुभवी क्रिकेट प्रशासक के निधन की पुष्टि करते हुए अस्पताल के सूत्रों ने बताया, 'आंतरिक रक्तस्राव और अंगों के काम करना बंद कर देने से डालमिया का निधन हो गया।' वहीं बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सूत्रों ने बताया, 'आज शाम छह बजे उनकी हालत बिगड़ गई और इसके तुरंत बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे वह उबर नहीं पाए।'

पिछले कुछ समय से बिमार चल रहे थे डालमिया
डालमिया पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और बीसीसीआई के रोजमर्रा के कामकाज में सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। डालमिया ने 10 साल के अंतराल के बाद इस साल मार्च में दूसरी बार बीसीसीआई की कमान संभाली थी जब उन्हें चुनाव में वॉकओवर मिल गया था। लेकिन इसके बाद से वह बीमार चल रहे थे और पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई। (पढ़ें- इस बेहतरीन क्रिकेट प्रशासक की पूरी कहानी)

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बेहतरीन क्रिकेट प्रशासक के निधन पर शोक व्यक्त किया। क्रिकेट जगत को गमगीन कर देने वाली खबर आने के बाद राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'संकट की इस घड़ी में श्री जगमोहन डालमिया के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर श्री डालमिया की आत्मा को शांति प्रदान करे।'  
खेल प्रशासकों के बीच डालमिया का दर्जा काफी बड़ा, बोलीं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी बड़ा था। ममता ने ट्वीट किया, ‘दुखद। जगमोहन डालमिया जी का निधन हो गया। खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी ऊंचा था, बंगाल को प्यार करने वाले सच्चे इंसान। उनको श्रद्धांजलि देने जा रही हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
 
क्रिकेट जगत को खलेगी इस अनुभवी प्रशासक की कमी
बीसीसीआई ने अपने अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि क्रिकेट जगत को इस अनुभवी प्रशासक की काफी कमी खलेगी। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा, 'बीसीसीआई के सभी सदस्यों की ओर से मैं डालमिया के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं। भारतीय क्रिकेट में पिता समान डालमिया ने भारत में क्रिकेट के खेल के विकास के लिए काम किया। क्रिकेट जगत को उनकी काफी कमी खलेगी।'
सचिन तेंदुलकर ने भी जताया शोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
BCCI चीफ जगमोहन डालमिया का निधन, पीएम और राष्ट्रपति ने जताया शोक
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com