
BCCI Income Tax News: बीसीसीआई (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है इसके कोई शक नहीं है. आईसीसी (ICC) के सालाना राजस्व में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय बोर्ड को मिलता रहा है. इस साल, यह घोषणा की गई थी कि बीसीसीआई 2024-27 चक्र में सालाना 230 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारी कमाई करने वाला है. बेतहाशा कमाई होने के कारण भारतीय बोर्ड को टैक्स (Income Tax) के रूप में सरकार को भारी कर भी चुकाना पड़ता है. बता दें कि बीसीसीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये का भुगतान सरकार को इनकम टैक्स के रूप में किया है. यह रकम पिछले साल चुकाए गए इनकम टैक्स से लगभग 37 फीसदी ज्यादा है.
दरअसल, राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पिछले पांच वर्षों में दायर रिटर्न के आधार पर बीसीसीआई (BCCI) के Income Tax भुगतान और उसकी आय और व्यय का विस्तृत विवरण दिया है.
बता दें कि आईसीसी (ICC) राजस्व पूल से होने वाली कमाई बीसीसीआई के लिए केवल एक स्रोत भर है. बीसीसीआई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन से एक और बड़ी कमाई होती है जिससे उन्हें भारी रकम मिलती है.खिलाड़ियों की भागीदारी और प्रायोजन दोनों के मामले में आईपीएल दुनिया की सबसे आकर्षक लीग बनी हुई है.
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने आयकर में 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया था जो 2019-20 में भुगतान किए गए 882.29 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था. इसके अलावा वित्त वर्ष 2019 में, बोर्ड ने कर के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2017-18 में भुगतान किए गए 596.63 करोड़ रुपये से अधिक था.
वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में बीसीसीआई ने 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था, जबकि उसका ओवरऑल खर्च 3,064 करोड़ रुपये के करीब रहा. साल 2020-21 में इसकी आय 4,735 करोड़ रुपये और खर्च 3,080 करोड़ रुपये तक रही थी. (ANI का इनपुट)
--- ये भी पढ़ें ---
* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं