नई दिल्ली:
भूकंप के बाद तबाह हुए नेपाल की मदद के लिए अब बीसीसीआई भी सामने आई है। बोर्ड ने नेपाल क्रिकेट टीम के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफ़ाइंग मुकाबलों की तैयारी के लिए नेपाल टीम को धर्मशाला में ट्रेनिंग ग्राउंड और सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अगले 15 दिनों तक ये टीम धर्मशाला के स्टेडियम में ही अभ्यास करेगी।
बोर्ड के सचिव हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर नेपाली खिलाड़ियों से मिले और उनका हौंसला बढ़ाया। अनुराग के अनुसार, 'भूकंप के कारण नेपाल में ये ट्रंनिंग नहीं कर सकते थे, इसलिए इन्हें वहां से निकालकर यहां पर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि ये सही ढंग से अपनी तैयारियां कर सकें।'
नेपाल क्रिकेट टीम के कोच पबुडु दस्सानायके ने भी भारतीय बोर्ड की इस मदद का स्वागत किया। कोच ने कहा, 'जुलाई में हमें आयरलैंड जाकर क्वालिफ़ाइंग मुकाबले खेलने हैं, हमें खुशी है कि बीसीसीआई ने हमें यहां ट्रेनिंग की सुविधाएं मुहैया कराई हैं। ये बहुत अच्छा सटेडियम है।'
टी-शर्ट पर #BATFORNEPAL लिखकर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी मानसिक तौर पर भूकंप से मची तबाही से पूरी तरह उभर नहीं पाए है। मगर बीसीसीआई की मदद से वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर नेपाल क्रिकेट टीम अपने देशवासियों को खुशी का मौका देना चाहती है।
बोर्ड के सचिव हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर नेपाली खिलाड़ियों से मिले और उनका हौंसला बढ़ाया। अनुराग के अनुसार, 'भूकंप के कारण नेपाल में ये ट्रंनिंग नहीं कर सकते थे, इसलिए इन्हें वहां से निकालकर यहां पर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि ये सही ढंग से अपनी तैयारियां कर सकें।'
नेपाल क्रिकेट टीम के कोच पबुडु दस्सानायके ने भी भारतीय बोर्ड की इस मदद का स्वागत किया। कोच ने कहा, 'जुलाई में हमें आयरलैंड जाकर क्वालिफ़ाइंग मुकाबले खेलने हैं, हमें खुशी है कि बीसीसीआई ने हमें यहां ट्रेनिंग की सुविधाएं मुहैया कराई हैं। ये बहुत अच्छा सटेडियम है।'
टी-शर्ट पर #BATFORNEPAL लिखकर अभ्यास कर रहे खिलाड़ी मानसिक तौर पर भूकंप से मची तबाही से पूरी तरह उभर नहीं पाए है। मगर बीसीसीआई की मदद से वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर नेपाल क्रिकेट टीम अपने देशवासियों को खुशी का मौका देना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाल क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, बीसीसीआई की नेपाल टीम को मदद, धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड, अनुराग ठाकुर, नेपाली खिलाड़ियों की भारत में ट्रेनिंग, Nepal, Nepal Cricket Team, BCCI, Anurag Thakur, Nepal Cricketers Training In India, Dharmshala Cricket Ground, BCCI Suppor