BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प

Asia Cup 2023, Ind vs Ban: BCCI ने अय्यर को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "अय्यर चोट से उबर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होना बाकी है

BCCI ने दिया साफ इशारा, अगर अय्यर फिट नहीं हुए तो यह बल्लेबाज होगा World Cup 2023 के लिए विकल्प

नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ अप्रासंगिक मुकाबला बेंच पर बैठे खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका लेकर आया. भारतीय प्रबंधन ने थोक के भाव में इलेवन में पांच बदलाव किए. जहां तिलक वर्मा (Tilak Varma) को वनडे कैप मिल गई, तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और बाकी खिलाड़ियों को भी फॉर्म हासिल करने का मौका मिल गया. इसी बीच चोट के कारण बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट को लेकर BCCI ने अपडेट जारी किया है. बोर्ड ने कहा है कि अय्यर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. और यह बयान इस बल्लेबाज के प्रशंसकों के मन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज और World Cup 2023 के लिए चिंता पैदा कर रहा है. चिंतित करोड़ों प्रशंसक और तमाम पूर्व क्रिकेटरों के बीच अलग-अलग प्लेटफऑर्म पर इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि कहीं श्रेयस अय्यर को जल्दबाजी में वापसी तो नहीं करा दी गई? और अय्यर अगर अगले कुछ दिनों में फिट नहीं हुए, तो कौन सा बल्लेबाज उनकी जगह लेगा. इस रेस में संजू सैमसन, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और यहां तक कि शिखर धवन तक शामिल हैं. लेकिन BCCI ने साफ-साफ इशारा कर दिया है कि अगर अय्यर फिट नहीं हुए, तो ऊपर बताए गए बल्लेबाजों में कौन उनका विकल्प होगा.

अगर अय्यर नहीं हुए World Cup 2023 के लिए फिट, तो इन 3 खिलाड़ियों में से कोई एक ले सकता है जगह


BCCI ने अय्यर को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "अय्यर चोट से उबर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें पूरी तरह फिट होना बाकी है. अय्यर ने खासा सुधार दिखाया है," अय्यर ने पिछले दिनों चोट से उबरने के बाद करीब सात-आठ महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी. वह पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले थे. लेकिन सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी कमर एक बार फिर से चोटिल हो गई. बहरहाल, बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में BCCI ने साफ इशारा भी कर दिया कि अगर अय्यर फिट नहीं हुए, तो कौन सा खिलाड़ी जगह लेंगा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

BCCI ने विकल्प को लेकर दिया साफ इशारा
बांग्लादेश के खिलाफ अप्रासंगिक मैच अय्यर के लिए अच्छा कॉन्फिडेंस हासिल करने का मौका हो सकता था. और यह बल्लेबाज भी अपने भाग्य को कोस रहा होगा कि उनके साथ यह बार-बार आखिर हो क्या रहा है. बहरहाल, यह मुकाबला तिलक वर्मा के लिए वरदान बनकर आया है, जिन्होंने विंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एशिया कप टी में लिया गया था.  और अब BCCI ने साफ इशारा कर दिया है कि अगर अय्यर खुदा न खास्ता आने वाले समय में फिट नहीं होते हैं, तो फिर जिस बल्लेबाज को टीम में जगह मिलेगी, तो वह तिलक वर्मा होंगे.