बीसीसीआई का पहला क्रिकेट कॉन्क्लेव खत्म, घरेलू क्रिकेट में होंगे यह बड़े बदलाव...

बीसीसीआई का पहला क्रिकेट कॉन्क्लेव खत्म, घरेलू क्रिकेट में होंगे यह बड़े बदलाव...

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • बीसीसीआई कार्यकारी समिति की भी बैठक हुई
  • घरेलू क्रिकेट को और ज्यादा रोचक बनाने की कोशिश
  • इंटर जोनल में ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा
नई दिल्ली:

बीसीसीआई का पहला क्रिकेट कॉन्क्लेव कल खत्म हुआ और साथ ही खत्म हुई कल होने वाली कार्यकारी समिति की बैठक। इस बैठक में भारतीय क्रिकेट से संबंधित कुछ अहम फैसले लिए गए।

  • पिंक बॉल क्रिकेट के लिए कोई जल्दबाज़ी नहीं, दिलीप ट्रॉफी में खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया के बाद होगा फैसला
  • 2016-17 सीज़न से टी20 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की जगह लेगा इंटर जोनल टूर्नामेंट
  • दो भागों में होगा टूर्नामेंट, पहले इंटर स्टेट फिर इंटर जोनल
  • न्यूट्रल वेन्यू पर रणजी ट्रॉफी करवाने के टेक्निकल कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी
  • अंडर-19 विश्व कप में एक ही बार खेल सकेंगे खिलाड़ी, उम्र की धोखाधड़ी के खिलाफ उठाया कदम

इन फैसलों से भारतीय क्रिकेट की कोशिश घरेलू क्रिकेट को और ज्यादा रोचक बनाने की है। अनुराग ठाकुर ने अध्यक्ष बनने के बाद से ही घरेलू क्रिकेट को मार्केट करने की बात कही है। यही वजह है कि वे घरेलू क्रिकेट में नयापन लाने के पक्ष में हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर रणजी मैच करवाने का प्रस्ताव भले ही गांगुली वाली टेक्निकल कमेटी का रहा हो लेकिन इससे मेजबान टीम अपने हिसाब से पिचें तैयार कर मजा किरकिरा नहीं कर सकेंगी और स्पोर्टिंग मैच देखने को मिलेंगे।

इंटर जोनल टी-20 टूर्नामेंट से और ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। दिलीप ट्रॉफी में पिंक गेंद जाहिर तौर पर आकर्षण का केंद्र बनेगी। बीसीसीआई की इन बदलावों से बड़ी उम्मीदें हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com