विज्ञापन

BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जानें किसको किस कैटेगरी में मिली जगह

BCCI Announces Annual Player Retainership 2024-25: बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों को लेकर किए जाने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा के साथ-साथ चार खिलाड़ियों को 'ए प्लस' कैटेगरी में जगह मिली है.

BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, जानें किसको किस कैटेगरी में मिली जगह
Rohit Sharma and Virat Kohli

BCCI Announces Annual Player Retainership 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को लेकर किए जाने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 'ए प्लस' कैटेगरी में जगह दी गई है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया है.  जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल सजा के तौर पर इस करार से बाहर रखा गया था. 

'ए' कैटेगरी में छह धुरंधरों को मिली जगह  

बीसीसीआई की तरफ से 'ए प्लस' कैटेगरी में जहां चार खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. वहीं 'ए' कैटेगरी में छह खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, युवा होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. 

सूर्यकुमार यादव को 'बी' कैटेगरी में मिली जगह 

टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा 'बी' कैटेगरी में कुल पांच खिलाड़ियों को जगह दिया है. जिसमें 'चाइनामैन' स्पिनर कुलदीप यादव, ऑलराउंडर अक्षर पटेल, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. 

'सी' कैटेगरी में 19 खिलाड़ियों को मिली जगह 

'सी' कैटेगरी में बीसीसीआई की तरफ से 19 खिलाड़ियों को रखा गया है. ये खिलाड़ी रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा हैं. 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ये बड़े खिलाड़ी 

बीसीसीआई की तरफ जहां कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. वहीं कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है. जिसमें शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान जैसे बड़े नाम शामिल है. 

जानें किस कैटेगरी में मिलेगी कितनी सैलेरी 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल 'ए प्लस' कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को सात करोड़, 'ए' कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को पांच करोड़, 'बी' कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को तीन करोड़, जबकि सी कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों एक करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: नसीम शाह ने डेविड वॉर्नर को दिन में दिखाए तारे, करामाती गेंद पर बिखेर दी गिल्लियां

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com