बीसीसीआई ने किया घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोत्तरी का ऐलान, जूनियरों को भी बड़ा फायदा

कोविड-19 के कारण साल 2019-20 का लगभग पूरा सत्र ही रद्द हो गया था. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. टी20 का राष्ट्रीय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हुयी जरूर थी, लेकिन खिलाड़ियों की मैच फीस का भुगतान नहीं हुआ था.

बीसीसीआई ने किया घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोत्तरी का ऐलान, जूनियरों को भी बड़ा फायदा

बीसीसीआई का लोगो

खास बातें

  • घरेलू क्रिकेटरों की तो निकल पड़ी
  • अंडर-19 खिलाड़ियों को भी फायदा, अंडर-16 को भी
  • खिलाड़ियों का किया गया वर्गीकरण
नयी दिल्ली:

पिछले करीब दो साल से कोविड-19 की मार झेल रहे घरेलू क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने केवल साल 2019-20  सेशन के लिए क्षतिपूर्ति राशि का ऐलान किया है, बल्कि खिलाड़ियों की मैच फीस में भी इजाफा कर दिया गया है, जो खासा नुकसान झेलने वाले घरेलू क्रिकेटरों के जख्मों पर ही नहीं, बल्कि अंडर-19 और अंडर-16 सहित महिला क्रिकेटरों के जख्मों पर भी मरहम लगाने काम करेगा. बता दें कि क्षतिपूर्ति राशि और बढ़ी हुई मैच फीस अंडर-19 और अंडर-16 क्रिकेटरों को भी मिलेगी. 

कोविड-19 के कारण साल 2019-20 का लगभग पूरा सत्र ही रद्द हो गया था. रणजी ट्रॉफी के मुकाबले नहीं खेले जा सके थे. टी20 का राष्ट्रीय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हुयी जरूर थी, लेकिन खिलाड़ियों की मैच फीस का भुगतान नहीं हुआ था. ऐसे में कई घरेलू क्रिकेटर खेल छोड़कर और दूसरे कामों में लग गए थे, लेकिन अब बीसीसीआई  की एक्सीक्यूटिव काउंसिल ने थोड़ा देर से निर्णय लिया है, लेकिन एक बढ़िया फैसला किया है, जो इन क्रिकेटरों को जरूर खुशी प्रदान करेगा. 

प्रथम श्रेणी (रणजी, दिलीप ट्रॉफी, वगैरह) क्रिकेटरों का वर्गीकरण


बता दें कि पहले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए हर दिन के लिए प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी को प्रतिदिन 35,000 रुपये का भुगतान किया जाता था, जबकि रिजर्व खिलाड़ी 17,500 रुपये दिए जाते थे, लेकिन इस साल होने वाले सीजन से प्लेइंग इलेवन के सदस्य को प्रति दिन के लिए 40,000 (1 से 40 मैच), 50,000 (21 से 40 मैच खेलने वाले) और 60,000 रुपये (40 से ज्यादा मैच) दिए जाएंगे. वहीं, रिजर्व खिलाड़ी ( 1 से 40 मैच खेलने वाले) को 20, 000 (1 से 20 मैच) और 25,000 (21 से 40 मैच) और 30,000 रुपये (40 से ज्यादा मैच) दिए जाएंगे. चलिए बाकी कैटेगिरयों पर भी नजर दौड़ा लें

 ये भी पढ़ें 
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते वक्त कोहली ने फेन्स के लिए शेयर किया इमोशनल Video
गायकवाड़ ने बुमराह को किया 'गुमराह', आखिरी गेंद पर स्वीप मारकर लगाया छक्का, गेंदबाज के उड़े होश- Video
CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे
न्यूजीलैंड की हुई पाकिस्तान से घर वापसी, शोएब अख्तर ने PAK खिलाड़ियों से कहा, 'अब इस तारीख को देना करारा जवाब'

(अंडर23 (इस सीजन से अंडर-25):

प्लेइंग इलेवन (प्रति दिन): 

पहले:  17,500  

रिजर्व (प्रति दिन)

पहले: 8750

नयी फीस व्यवस्था: 

प्लेइंग इलेवन: 

1. 25000 (1 से 20 मैच)  2. 25,000 (21 से 40 मैच) 3. 25,000 (40 से ज्यादा मैच)

रिजर्व खिलाड़ी: 

1. 12,500 (1 से 20 मैच) 2. 12500 (21 से 40 मैच) 3. 12,500 (40 से ज्यादा मैच)

अंडर-19 ट्रॉफी: 

प्लेइंग इलेवन (प्रति दिन): 

पहले:  10,500

रिजर्व (प्रति दिन)

पहले: 5,220
 
 नयी फीस व्यवस्था: 

प्लेइंग इलेवन (प्रति दिन): 

1. 20000 (1 से 20 मैच)  2. 20,000 (21 से 40 मैच) 3. 20,000 (40 से ज्यादा मैच)
 

रिजर्व खिलाड़ी: 

1. 10,000 (1 से 20 मैच) 2. 10,000 (21 से 40 मैच) 3. 10,000 (40 से ज्यादा मैच)

अंडर-16:

प्लेइंग इलेवन (प्रति दिन): 

पहले:  3,500  

रिजर्व (प्रति दिन)

पहले: 1,750

नयी फीस व्यवस्था: 

प्लेइंग इलेवन (प्रति दिन): 

1. 7,000 (1 से 20 मैच)  2. 7000 (21 से 40 मैच) 

रिजर्व खिलाड़ी: 

1. 3500 (1 से 20 मैच) 2. 3500 (21 से 40 मैच) 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​