विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

दिसंबर में क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए मिल सकते हैं पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारी

दिसंबर में क्रिकेट संबंधों पर चर्चा के लिए मिल सकते हैं पीसीबी और बीसीसीआई अधिकारी
शहरयार खान और अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट अधिकारियों को 17 दिसंबर को आमने सामने बैठने तथा दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण और निलंबित द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर चर्चा करने का एक और मौका मिलेगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बैठक श्रीलंका के कोलंबो में एशियाई क्रिकेट परिषद बैठक के दौरान होगी. सूत्र ने कहा, "पीसीबी चेयरमैन शहरयार खान एशियाई क्रिकेट परिषद के भी चेयरमैन हैं और उनके साथ नजम सेठी और सुभान अहमद भी जाएंगे." उन्होंने कहा कि हाल में केपटाउन में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से सेठी की मुलाकात काफी अहम रही थी जिसमें त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय सीरीज पर चर्चा हुई थी.

सूत्र ने कहा, "ठाकुर ने सेठी को स्पष्ट किया था कि बीसीसीआई के लिये द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान से खेलना संभव नहीं है क्योंकि उनकी सरकार इसके समर्थन में नहीं है." उन्होंने कहा, "बीसीसीआई प्रमुख ने हालांकि विचार दिया कि इसके बजाय कई देशों का टूर्नामेंट भारत में या किसी अन्य तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जा सकता है जहां पाकिस्तान और भारत एक दूसरे के खिलाफ खेल सकें. "

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान और भारत के बीच क्रिकेट, पीसीबी और बीसीसीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई, द्विपक्षीय सीरीज, शहरयान खान, बीसीसीआई अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर, Shaharyar Khan, BCCI President Anurag Thakur, ICC, Indian And Pakistani Cricket Officials Meet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com