विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2018

बीसीसीआई कार्यकारी सचिव मिताली विवाद में कूदे, राहुल जौहरी और सबा करीम से मांगी सफाई

बीसीसीआई कार्यकारी सचिव मिताली विवाद में कूदे, राहुल जौहरी और सबा करीम से मांगी सफाई
अमिताभ चौधरी की फाइल फोटो
  • ई-मेल लीक होना बहुत लोगों के लिए नुकसानदेह-अमिताभ
  • बीसीसीआई की छवि को भी पहुंचा है नुकसान
  • मुझे तभी मेल की कॉपी क्यों नहीं भेजी गई?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज को ड्रॉप किए जाने के बाद पैदा विवाद बड़ा रूप तो ले रही है, वहीं अब इसके अलग-अलग 'रंग' देखने को मिल रहे हैं. जहां मिताली राज ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को कोच रमेश पोवार पर निशाना साधते हुए करीब दो हजार शब्दों का ई-मेल लिखा, तो अब कोच पोवार के बोर्ड को भेजी दस पेज की रिपोर्ट के पलटवार के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. इसी बीच इस मामले में बोर्ड के कार्यकारी अमिताभ चौधरी (Bcci acting secretary puts step in to Mithali Raj controversy) ने कूद पड़े हैं. कुल मिलाकर बीसीसीआई के लिए मिताली राज विवाद गले की फांस बनता जा रहा है. और किसी को कुछ समझ में नहीं रहा है कि यह विवाद और इसका समाधान कहां जाकर रुकेगा. 

काफी दिन की चुप्पी के बाद बुधवार को महान सुनील गावस्कर ने पहले बार मामले पर मुंह खोलते हुए मिताली के प्रति हुए बर्ताव को गलत बताते हुए अफसोस जाहिर किया था, लेकिन अब रमेश पोवार की दस पेज की रिपोर्ट के बाद बीसीसीआई की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. बोर्ड के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, लेकिन कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने राहुल जौहरी और सबा करीब पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: अब कोच रमेश पोवार ने किया मिताली राज पर पलटवार, लगाई 'आरोपों की झड़ी'

अमिताभ चौधरी ने कहा कि मैं इस मामले में लगातार आ रही मीडिया रिपोर्ट से बहुत ही ज्यादा स्तब्ध हूं. चौधरी ने कहा कि हैरानी इस बात की है मिताली का लिखा ई-मेल कैसे मीडिया में लीक हो गया. चौधरी ने लीक मसले पर ही जौहरी और सबा करीम से सफाई मांगी है कि ई-मेल आखिरी कैसे लीक हो गया. चौधरी ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि ई-मेल किसे लिखा गया था. हालांकि, यह सच है कि इस पर साइन करने वाला शख्स राष्ट्रीय महिला सेलेक्शन कमेटी का संयोजक है. और इस शख्स को मेल की कॉपी को तुरंत ही मुझे भी भेजना चाहिए था. 

अमिताभ चौधरी ने कहा कि यह पूरी तरह से साफ है कि मिताली के ई-मेल की शब्दावली कुछ व्यक्ति विशेषों के लिए नुकसान पहुंचाने वाली है. और बीसीसीआई की छवि के मामले में भी यह ऐसा ही है. चौधरी ने जनरल मैनेजर सबा करीम को ई-मेल करते हुए लिखा है कि कृपया करके इस मामले के तमाम तथ्यों से मुझे अवगत कराया जाए. मिताली ने जौहरी को भेजे ई-मेले में कोच रमेश पोवार द्वारा उन्हें नीचा दिखाने और अपमानित करने का आरोप लगाया था. 

VIDEO: जानिए कि धोनी को टी-20 टीम से ड्रॉप किए जाने पर क्या कहा क्रिकेट पंडितों ने

मिताली ने यह भी लिखा था कि मैं टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ नहीं हूं. सिवाय इस बात के कि हरमप्रीत ने कोच रमेश पोवार के मुझे इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बाहर बैठाने का समर्थन किया. और यह बहुत ही ज्यादा पीड़ादायक था. मैं देश के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी, लेकिन दुखदायी बात यह रही कि अपने इस सुनहरे अवसर को गंवा दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com