विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

BCB ने शाकिब अल हसन को 30 अप्रैल तक दिया आराम, अब DPL में भी नहीं खेल पाएंगे हसन

बांग्लादेश के शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन को 'मानसिक तनाव' और 'थकान' के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया गया है

BCB ने शाकिब अल हसन को 30 अप्रैल तक दिया आराम, अब DPL में भी नहीं खेल पाएंगे हसन
शाकिब अल हसन को BCB ने दिया आराम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाकिब अल हसन को BCB ने दिया आराम
DPL में भी नहीं नजर आएंगे शाकिब अल हसन
बीसीबी अध्यक्ष ने हाल ही में उनकी प्रतिबद्धता पर उठाए थे सवाल
ढाका:

बांग्लादेश के शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को 'मानसिक तनाव' और 'थकान' के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया गया है जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ अप्रैल तक चलने वाली आगामी श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब को शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की श्रृंखला के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में ‘यात्री' की तरह हैं जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया. शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 74 रन बनाए और सात विकेट चटकाए.

बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से तनाव में और थका हुआ था. उसने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी प्रारूप का लुत्फ नहीं उठा रहा.'' उन्होंने कहा, ‘‘वह मानसिक रूप से थका हुआ और तनाव में था इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूप से आराम देने का फैसला किया.'' लगभग दो महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था. 

श्रीसंत ने भारतीय घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, पढ़ें कैसा रहा तेज गेंदबाज का क्रिकेट करियर

यूनुस ने कहा, ‘‘शाकिब एक आलराउंडर है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. विश्व कप करीब है, हम उसे एक और बड़ी श्रृंखला के लिए टीम में चाहते थे लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके.'' शाकिब ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है जिसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: