Bappi Lahiri Passes Away: डिस्को म्यूजिक को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले डिस्को किंग बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का आज निधन हो गया. उनके गाने आज भी काफी पॉपुलर हैं और शादी या फिर पार्टी, उसमें बप्पी दा के गाने रंग जमा देते हैं. बप्पी दा के निधन से पूरा देश शोक में हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट के सितारे भी अपने चहेते बप्पी दा के निधन से दुखी है. खासकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर बप्पी दा के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और साथ ही अपने फेवरेट गाने का नाम भी बताया है. तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में बप्पी दा की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मैंने वास्तव में बप्पी दा के संगीत का आनंद लिया, विशेष रूप से "याद आ रहा है" - इसे ड्रेसिंग रूम में कई बार सुना, उनकी प्रतिभा की सीमा वास्तव में अद्भुत थी. आप हमेशा याद आएंगे'.
I really enjoyed Bappi Da's music, especially “yaad aa raha hai” - heard it several times in the dressing room. The range of his talent was truly amazing.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 16, 2022
आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा! pic.twitter.com/NFougJVt8c
बता दें कि सचिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपने आई पोड में हिन्दी गाने रखा करते थे. जिसमें बप्पी दा के गाने विशेश तौर पर हुआ करते थे. सचिन ने अपने ट्वीट में जिस गाने का जिक्र किया है वह गाना काफी लोगों का फेवरेट है. बता दें कि 1982 की फिल्म डिस्को डांसर में यह गाना मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गया था. इस फिल्म औऱ गाने की वजह से ही मिथुन को करियर में नई पहचान मिली थी.
Very sad to hear about Bappi da.. your songs were always played in our dressing rooms.. #RIPbhappida Condolences to family and friends .. Om Shanti pic.twitter.com/dHH0hmij78
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 16, 2022
दूसरी ओर सचिन के अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है. भज्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, बप्पी दा के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ .. 'आपके गाने हमेशा हमारे ड्रेसिंग रूम में बजाए जाते थे .. #RIPbhappida परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना .. ओम शांति.'
A icon of the Indian music industry. Bappi Lahiri you will be missed. May you RIP
— Virat Kohli (@imVkohli) February 16, 2022
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ट्वीट किया है, कोहली ने लिखा, 'भारतीय संगीत उद्योग का एक प्रतीक, बप्पी लाहिड़ी आप बहुत याद आएंगे.'
Sad news of the passing away of legendary musician #BappiLahiri ji he will be fondly remembered for his mesmerising musical compositions which are loved by people of all ages. My condolences to the family. RIP #BappiDa ॐ शान्ति
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 16, 2022
शाहरुख खान ने बताया, मयंक अग्रवाल को नहीं बल्कि इसे बनना चाहिए पंजाब किंग्स का नया कप्तान
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी ट्वीट किया, युवी ने लिखा, 'महान संगीतकार #बप्पीलाहिरी जी के निधन का दुखद समाचार, उन्हें उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाओं के लिए याद किया जाएगा, जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. परिवार को मेरी तरफ़ से संवेदना.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं