विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2022

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले-यह टीम हर मैच में मजबूत हो रही है जरूर PLAYOFFS में पहुंचेगी

"जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फॉर्म में आते जा रहे हैं. वे अभी अच्छी स्थिति में हैं. वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं. ’’

रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले-यह टीम हर मैच में मजबूत हो रही है जरूर PLAYOFFS में पहुंचेगी
आरसीबी की टीम तीन बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है
नई दिल्ली:

अभी आईपीएल आधा भी नहीं हो पाया है लेकिन अभी से प्लेऑफ को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी एक टीम पर पूरा भरोसा जताया है.  पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि नये कप्तान फॉफ डुप्लेसी की अगुआई में अच्छा क्रिकेट खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में प्लेऑफ में जगह बनायेगी पंजाब किंग्स के खिलाफ हार से अभियान शुरू करने वाली तीन बार की उप विजेता आरसीबी ने वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- कहीं पुणे वॉरीयर्स के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की तरफ तो नहीं चल पड़ी है MI, रोहित एंड कंपनी के पास अभी भी मौका

अभी तक इस टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा है : 

  1. 2009 उपविजेता
  2. 2010 सेमीफाइनलिस्ट
  3. 2011 उपविजेता
  4. 2016 उपविजेता
  5. 2020 प्लेऑफ़
  6. 2021 प्लेऑफ़

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, मेरा मानना है कि इस सत्र में हमें एक नया चैम्पियन देखने को मिलेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इस आईपीएल में अच्छा कर रही है और वे निश्चित रूप से प्लेऑफ में जगह बनायेंगे.  उन्होंने कहा,  जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, वे फॉर्म में आते जा रहे हैं. वे अभी अच्छी स्थिति में हैं. वे प्रत्येक मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं. ''

यह भी पढ़ें- IPL 2022: दीपक के लिए यह वरदान बना बीसीसीआई का यह फैसला, पेसर को मिलेगी नीलामी की लगभग पूरी रकम

शास्त्री ने साथ ही कहा कि टीम के नये कप्तान डुप्लेसी, पूर्व कप्तान विराट कोहली और आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस सत्र में अहम भूमिका अदा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘विराट अच्छा कर रहा है, ग्लेन मैक्सवेल टीम के साथ है और हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से कितना खतरनाक हो सकता है. '' शास्त्री ने कहा, ‘‘वह स्पिनरों को रौंदने में माहिर है और जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, वह आरसीबी के लिये महत्वपूर्ण होगा. और फिर फॉफ उनकी टीम का नेतृत्व कर रहा है जो उनके लिये बोनस की तरह है. '' हालांकि तीन मैचों की जीत की लय पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने तोड़ दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: