
14.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीण्ड कर दिया|
14.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! मुशफ़िकुर रहीम के बल्ले से आती हुई यहाँ पर बाउंड्री!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|
14.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
14.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर पुश किया| रन नहीं आ सका|
गेंदबाज़ी में बदलाव, वॉशिंगटन सुंदर के हाथ में थमाई गई बॉल...
13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|
13.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|
13.3 ओवर (0 रन) हार्ड लेंथ!! पड़कर बाहर की तरफ निकल गई गेंद| बल्लेबाज़ हुए बीट|
13.2 ओवर (4 रन) पहली ही गेंद पर लगाया चौका!!! बाउंड्री के साथ रहीम ने खोला अपना खाता| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद का क्रीज़ के अंदर रहकर इंतज़ार किया| फ्लिक किया और चार रन हासिल किये| गेंदबाज़ की गति का यहाँ पर फायदा उठा लिया|
मुशफ़िकुर रहीम नए बल्लेबाज़...
13.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! ज़बर्दस्त गेंदबाज़ी यहाँ पर उमरान मलिक के द्वारा देखने को मिली!!! पिछले ओवर में शाकिब को परेशान किया था शायद उसी का असर यहाँ पर नजमुल के ऊपर दिखा| तीसरी विकेट यहाँ पर भारतीय टीम के हाथ लगती हुई!! नजमुल होसैन 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर सीधा बल्लेबाज़ को बीट करती हुई ऑफ स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज़ बस पिच को देखते ही रह गए| गेंदबाज़ ने अपने अंदाज़ में मनाया विकेट लेने के बाद जश्न| 52/3 बांग्लादेश|
12.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
12.5 ओवर (4 रन) चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाया और पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| बॉल गई सीधे टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.3 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
12.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!! इसी के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई तेज़ गति की गेंद पर बल्लेबाज़ डक करने गए| बॉल सीधा हेलमेट को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
11.5 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| रन नहीं आ सका|
11.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
11.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया|
11.2 ओवर (0 रन) ओहो!!! शाकिब के शारीर को उमरान की तेज़ तरार गेंद जाकर लगी| शाकिब दर्द में नज़र आते हुए!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्लेबाज़ ने शारीर को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
11.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
10.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
10.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर खेलकर एक रन ले लिया|
10.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर वाइड करार दिया|
10.4 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
10.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
10.2 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील, अम्पायर ने करार!!! बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आउटसाइड थी गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे जाने दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|