विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

बांग्लादेश के क्रिकेटर सब्बीर रहमान पर लगा जुर्माना, 4 नकारात्मक अंक होने पर लग सकता है प्रतिबंध

बांग्लादेश के क्रिकेटर सब्बीर रहमान पर लगा जुर्माना, 4 नकारात्मक अंक होने पर लग सकता है प्रतिबंध
सब्बीर रहमान (फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश के बल्लेबाज सब्बीर रहमान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में दो नकारात्मक अंक भी जुड़ गए हैं. सब्बीर पर यह जुर्माना बांग्लादेश के अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान अंपायर से हुए विवाद के बाद लगाया गया है.

आईसीसी मीडिया ने अपने एक बयान में कहा कि यह घटना अफगानिस्तान के साथ वनडे मुकाबले के दौरान हुई, जब चायकाल के बाद सब्बीर ने फैसले से पहले अंपायर शफर्दुल्ला के हस्तक्षेप करने पर सवाल उठाया और गलत व्यवहार भी किया.

रविवार को हुए वनडे मुकाबले के दौरान 24 वर्षीय बल्लेबाज को काफी गुस्से में देखा गया, जब उन्हेंने पहली पारी में पगबाधा आउट दिया गया था. हालांकि, सब्बीर ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी कबूल कर लिया है, जो उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत है.

आईसीसी के नए नियम के अनुसार, दो साल के अंतराल में अगर कोई भी खिलाड़ी किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार करता है, तो उसके खाते में नकारात्मक अंक जोड़ दिए जाएंगे. इसके साथ ही अगर खिलाड़ी के खाते में चार नकारात्मक अंक जुड़ जाते हैं, तो उस पर प्रतिबंध भी लग सकता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सब्बीर रहमान, आईसीसी, बांग्लादेश क्रिकेट, Sabbir Rahman, ICC, Bangladesh Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com