विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

BAN vs SL: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज टेस्ट श्रृंखला से हुआ बाहर

इस्लाम की चोट पर अब लेटेस्ट अपडेट आई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया है कि उनके चोटिल होने के बाद उनका एक्स-रे कराया गया था. एक्स-रे रिपोर्ट में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है.

BAN vs SL: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज टेस्ट श्रृंखला से हुआ बाहर
शोरफुल इस्लाम टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
चटगांव:

बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चटगांव स्थित जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रीलंकाई पारी के बाद जब बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी के लिए मैदान में उतरी तो उसे अपनी पहली पारी में ही बहुत बड़ा झटका लगा. दरअसल टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरे 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) कसुन रजिथा की गेंद पर बुरी तरह से चोटिल हो गए. इस्लाम की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. 

इस्लाम की चोट पर अब लेटेस्ट अपडेट आई है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया है कि उनके चोटिल होने के बाद उनका एक्स-रे कराया गया था. एक्स-रे रिपोर्ट में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है. इस खबर के सामने आने के बाद युवा तेज गेंदबाज अब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पूरी तरह बाहर हो गया है. इस्लाम की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा, फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

रिंकू सिंह के खेल से खुश हुए ब्रैंडन मैकुलम, आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम का शोरफुल की चोट पर कहना है कि, 'इस तरह की चोटों को ठीक होने में करीब तीन सप्ताह का वक्त लगता है और इसके पश्चात् करीब कुछ हफ्ते रिहैब से गुजरना होता है. वह करीब चार से पांच हफ्ते तक खेलने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com