रिंकू सिंह के खेल से खुश हुए ब्रैंडन मैकुलम, आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात

केकेआर के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का कहना कि युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह मौजूदा आईपीएल सत्र में उनकी खोज रहे हैं और फ्रेंचाइजी आगामी वर्षों में उनके खेल का ध्यान रखेगी.

रिंकू सिंह के खेल से खुश हुए ब्रैंडन मैकुलम, आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात

केकेआर कोच ब्रैंडन मैकुलम

खास बातें

  • रिंकू सिंह के खेल से प्रभावित हुए ब्रैंडन मैकुलम
  • आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात
  • कल महज 15 गेंद में रिंकू ने खेली 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी
मुंबई :

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) ने कहा कि युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सत्र में उनकी खोज रहे हैं और फ्रेंचाइजी आगामी वर्षों में उनके खेल का ध्यान रखेगी. रिंकू ने बुधवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया था जिससे मैकुलम ने उनकी प्रशंसा के पुल बांधे.

इंग्लैंड के अगले टेस्ट कोच की जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार मैकुलम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह (रिंकू) सत्र की हमारी खोज रहा है. रिंकू ऐसा खिलाड़ी है जिस पर केकेआर आगामी कुछ वर्षों में ध्यान लगायेगी, इसमें कोई शक नहीं है और हम उसे वास्तव में आगे बढ़ते हुए देखेंगे.''

क्विंटन डिकॉक की विस्फोटक शतकीय पारी से खुश हुआ पूरा LSG खेमा, सहायक कोच ने कही बड़ी बात


रिंकू ने महज 15 गेंद में 40 रन बनाकर अपने अंतिम लीग मैच में टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के करीब पहुंचा दिया. वह इवान लुईस के शानदार कैच लपकने के कारण 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए.

रिंकू ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ भी नाबाद 42 रन की मैच विजयी पारी खेली थी.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)