विज्ञापन

Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम का धमाका, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, सबसे तेज ऐसा कारनामा कर मचाई खलबली

Babar Azam vs Virat Kohli in List A Cricket: बाबर आजम ने एक बार फिर कोहली को पछाड़कर विराट कारनामा कर दिखाया है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरानी में डाल दिया है.

Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम का धमाका, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, सबसे तेज ऐसा कारनामा कर मचाई खलबली
Babar Azam in List A cricket:

Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम पिछले कई समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. लेकिन घरेलू क्रिकेट में बाबर ने शतक लगाकर अपने फॉर्म में वापस आने की सूचना दे दी है. बाबर ने पाकिस्तान के नेचैंपियंस वन-डे कप में शानदार शतक लगाया है. चैंपियंस वन-डे कप (Champions One-Day Cup) के सातवें मैच में बाबर (Babar Azam) ने स्टैलियन की टीम की ओर से खेलते हुए डॉल्फ़िन के खिलाफ मैच (Stallions vs Dolphins) में 110 गेंद पर 104 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में बाबर ने 7 चौके और तीन छक्के लगाए. बाबर की शतकीय पारी के दम पर स्टैलियन पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि बाबर का लिस्ट ए क्रिकेट में यह 30वां शतक है. अपनी इस शतकीय पारी के दौरान बाबर ने एक बार फिर विराट कोहली को पछाड़ दिया है. 

बाबर लिस्ट एक क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने 180 लिस्ट ए  पारी खेलकर 30 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. वहीं कोहली ने अपना 30वां लिस्ट ए शतक 199वीं पारी में जमाया था. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते ही हैं लेकिन अब लिस्ट ए क्रिकेट में भी पाकिस्तान के दिग्गज बाबर ने किंग कोहली को पछाड़ दिया है. ऐसा कर बाबर ने यकीनन एक बार फिर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. 

बता दें कि भारत के सचिन तेंदुलकर ने अपने लिस्ट ए करियर में 30वां शतक 275 पारी में जमाया था. हाशिम अमला ने 225वीं पारी में 30वां लिस्ट ए शतक जमाने का कमाल किया था. इन सभी से बाबर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 30 शतक जमाने के मामले में आगे हो गए हैं .
सबसे तेज 30 लिस्ट ए शतक लगाने वाले बल्लेबाज: (Fastest batters to 30 List A hundreds)

180 पारी - बाबर आज़म (पाकिस्तान)
199 - विराट कोहली ( भारत )
225 - हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
259 - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
262 - शिखर धवन (भारत)
267 - सचिन तेंदुलकर (भारत)
275 - रोहित शर्मा (भारत)

वहीं, मैच की बात करें तो Stallions की टीम ने 271 रन बनाए तो वहीं Dolphins की टीम केवल 97 रन पर आउट हो गई. स्टैलियन की टीम यह मैच 174 रन से जीतने में सफल रही. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com