विज्ञापन

'तू तो फरिश्ता निकला रे बाबा!', बाबर आजम ने आखिर ऐसा किया? जो खिलखिलाकर हंस पड़े सभी खिलाड़ी, VIDEO

Babar Azam Makes Pakistan Players Smile: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में बाबर आजम दूरबीन के साथ ड्रेसिंग रूम में कुछ हरकत करते हुए नजर आए. जिसके बाद वहां उपस्थित हर शख्स मुस्कुराने पर मजबूर हो गया.

'तू तो फरिश्ता निकला रे बाबा!', बाबर आजम ने आखिर ऐसा किया? जो खिलखिलाकर हंस पड़े सभी खिलाड़ी, VIDEO
Babar Azam

Babar Azam Makes Pakistan Players Smile: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से केप टाउन में खेला जा रहा है. यहां पाकिस्तान की स्थिति तो कुछ खास नहीं है, लेकिन बाबर आजम ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को खुश कर दिया है. 

दरअसल, पिछले काफी समय से अपने पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे बाबर आजम का बल्ला दूसरे टेस्ट मुकाबले में जमकर चला है. पहली पारी में 58 रन की बेशकीमती पारी खेलने वाले बाबर दूसरी पारी में भी अच्छे लय में नजर आए. पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 124 गेंदों का सामना किया. इस बीच 81 रन बनाने में कामयाब रहे. 

मैच के दौरान उनके पास अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा करने का सुनहरा मौका था, लेकिन कुछ रनों से वह इस करिश्माई उपलब्धि से चूक गए. मैच के दौरान जरुर वह अपने शतक से फैंस की चेहरों पर मुस्कान नहीं बिखेर पाए, लेकिन ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे उन्होंने कुछ ऐसा किया. जिसे देख हर पाकिस्तानी खुशी से झूम उठा.

दूरबीन के बाबर आजम ने की मजेदार हरकत 

दरअसल, जैसे ही केप टाउन टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ. पाकिस्तानी खिलाड़ियों के चेहरे से खुशी गायब थी, जिसके पीछे की वजह फॉलोऑन थी. खिलाड़ियों के झुके कंधों और मुरझाए फेस को तुरंत बाबर आजम ने समझ लिया. उसके बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल को तोड़ा चिल करने के लिए उन्होंने दूरबीन से हरकत करनी शुरू कर दी. जिसके बाद वहां उपस्थित हर खिलाड़ी मुस्कुराने पर मजबूर हो गया.

ड्रा की तरफ बढ़ रहा है केप टाउन टेस्ट

वहीं बात करें केप टाउन टेस्ट के बारे में तो यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अफ्रीकी टीम की तरफ से मिले फॉलोऑन के न्योते को स्वीकार करते हुए पाकिस्तानी टीम ने चौथे दिन के लंच तक अपनी दूसरी पारी में 312-3 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अभी भी 109 रनों से पीछे है, लेकिन उसके हाथ में सात विकेट शेष हैं. कप्तान शान मसूद 232 गेंद में 137 रन बनाकर मैदान में मजबूती के साथ जमे हुए हैं. सऊद शकील 16 रन बनाकर बखूबी उनका साथ दे रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: KKR ने जिसे टीम से निकाला, उस खिलाड़ी का विस्फोटक देख दुनिया हुई हैरान, छक्के चौकों से गूंज उठा स्टेडियम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com