
Babar Azam Record: त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के छठे मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश (Pakistan vs Bangladesh) को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की जीत में एक बार फिर बाबर आजम (Babar 𝟭𝟬𝟬𝟬 runs in International Cricket) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) हीरो बने. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की. दोनों बैटरों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में सफल रहे. जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है, जहां न्यूजीलैंड से पाक टीम का सामना होगा.
मैच में बाबर आजम (Babar Azam) ने जहां अपने टी-20 इंटरनेशनल (T20I) करियर का 29वां अर्धशतक ठोका तो वहीं दूसरी ओर रिजवान ने 21वां अर्धशतक जमाने का कमाल किया. दोनों की पारी ने पाकिस्तान की जीत दिलाने में सफलता दिलाई. बाबर ने अपनी अर्धशतकी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन भी पूरे किए. ऐसा करते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.
पाकिस्तानी कप्तान ने 251वें पारी में इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Virat Kohlio) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार रन 261वें पारी में पूरा करने में सफता पाई थी. यानि यहां भी बाबर वने किंग कोहली के इस खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा भारत के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11000 रन 262वें पारी में बनाए थे. पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने 266 पारी में 11 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे.
𝗕𝗮𝗯𝗮𝗿 𝗔𝘇𝗮𝗺 becomes the fastest Asian Batsman to complete runs. Well done KING .#BabarAzam𓃵#PAKvBAN pic.twitter.com/WGr3W18993
— Abdul Rehman Ali 🇵🇰 (@AbdulRehman_6) October 13, 2022
सबसे तेज 11,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज
बाबर आजम- 251 पारी
विराट कोहली - 261 पारी
सुनील गावस्कर - 262 पारी
जावेद मियांदाद - 266 पारी
बाबर और रिजवान का कमाल (Highest partnership runs in a career)
बाबर और रिजवान ने एक बार फिर 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर कमाल कर दिया है. यह 8वीं बार है जब टी-20 इंटरनेशनल में दोनों बल्लेबजों ने आपस में मिलकर 100 या उससे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने में सफल रहे थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 5 बार शतकीय साझेदारी हुई है.
मोहम्मद नवाज की पारी ने दिलाई जीत
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 173 रन 6 विकेट पर बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 56 गेंद पर 69 रन बनाए तो वहीं बाबर आजम ने 55 रन की पारी खेली, बाद में नवाज ने 20 गेंद पर 45 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई और पाकिस्तान को जीत दिला दी. बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने 42 गेंद पर 68 रन तो वहीं लिटन दास ने 69 रन की पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं