
सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स अपने फैन्स से बातचीत ट्वीट के जरिए करते रहते हैं. इसी क्रम में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) ने भी फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब सेशन रखा, जिसमें अली ने फैन्स के कई दिलचस्प सवालों पर अपनी राय दी. एक फैन ने बाबर आजम को लेकर भी सवाल किया जिसपर अजहर अली ने जो जवाब दिया है वह सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर अजहर अली से पूछा किया कि बाबर आजम (Babar Azam) के लिए आप कुछ शब्द कहें, इसपर अजहर ने मजेदार अंदाज में सिर्फ जवाब देते हुए लिखा, 'शादी कर ले..' अजहर अली का बाबर आजम को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
ENG Vs NZ 1st Test: कब और कहां देखें मैच का Live टेलीकास्ट और online स्ट्रीमिंग, संभावित XI

Photo Credit: AFP
इसके अलावा एक शख्स ने अली से पूछा कि, आपकी ही तरह क्या आपके बेटे भी क्रिकेट में आएंगे, तो उन्हें कौन सा फॉर्मट ज्यादा पसंद है. इसपर अजहर अली ने मजा लेते हुए लिखा, 'पबजी फॉर्मेट'
राशिद खान बोले- PSL के लिए तैयार, तो बेन कटिंग की बीवी ने कहा- वहां जाकर उस लड़की को 'Hi' कहना..'
Shadi ker lay @babarazam258 https://t.co/il4Jtqzycv
— Azhar Ali (@AzharAli_) May 30, 2021
PUBG format https://t.co/ibw1mFXYDS
— Azhar Ali (@AzharAli_) May 30, 2021
First of all, I wasn't removed.
— Azhar Ali (@AzharAli_) May 30, 2021
Secondly, I don't regret giving up Test Vice Captaincy because at that moment it was a wise decision. https://t.co/0V1lN4SGgA
इसके साथ-साथ एक शख्स ने जब अजहर अली से पूछा कि आप एक भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताएं जिसके साथ आप टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे, इसपर पाकिस्तान के बल्लेबाज ने वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ का नाम लिया. अपने फैन्स से बात करते हुए ट्विटर पर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टेस्ट में उप्तानी छोड़ने वाले सवाल का भी जवाब दिया.
इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट एंड कंपनी के लिए खुशखबरी, परिवार को साथ ले जाने की मिली इजाजत
Very very special Laxman and Rahul Dravid @VVSLaxman281 https://t.co/7YsMmMfa4k
— Azhar Ali (@AzharAli_) May 30, 2021
अजहर अली ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया औऱ लिखा कि, उन्हें उप्तानी पद से नहीं हटाया गया है.और दूसरी बार मुझे इस बात का कोई मलाल नहीं है. उपकप्तानी रज से हटना सही फैसला था. बता दें कि साल 2021 में अजहर अली ने अबतक शानदार परफॉर्मेंस किया है, उन्होंने 8 टेस्ट पारियों में 58.14 की औसत से 407 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं