Ayush Mhatre Break World Record in Vijay Hazare Trophy: नागालैंड के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई के आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre Break Yashasvi Jaiswal World Record) ने लिस्ट A क्रिकेट में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में एक पारी में 150 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. मुंबई के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ ओपनिंग करने उतरे आयुष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 17 साल 168 दिन के उम्र में 117 गेंदों में 181 रनों की पारी खेलकर यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस साल की शुरुआत में शेष भारत के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे अपने शानदार बल्लेबाज़ी से क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया है.
अब तक खेले गए 6 मुकाबले में आयुष ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 441 रन पूरा कर लिया है. विजय हज़ारे ट्रॉफी में पहली बार शामिल हुए आयुष ने कर्नाटक के खिलाफ 78 रनों की पारी खेलकर अपने काबिलियत का नमूना पेश किया. इससे पहले सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के यशस्वी जायसवाल के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में झारखंड के खिलाफ 17 साल 291 दिन की उम्र में ये कारनामा करने की उपलब्धि हासिल की थी.
Maiden List A century for 17 years old Ayush Mhatre against nagaland 👏
— CricWave (@thecricwave) December 31, 2024
Follow CricWave for domestic cricket updates 🏏 #AyushMhatre #VijayHazareTrophy2024 #VijayHazareTrophy #BCCIDomestic #bccicricket pic.twitter.com/IfRjKIFloo
लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
17 वर्ष 168 दिन - आयुष म्हात्रे (MUM)
17 वर्ष 291 दिन - यशस्वी जयसवाल (MUM)
19 वर्ष 63 दिन - रॉबिन उथप्पा (KAR)
19 वर्ष 136 दिन - टॉम पर्स्ट (HAM)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं