
- एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 21 सितंबर को होगा
- यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा
- भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सिर में चोट लगी है
Axar Patel, India vs Oman: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनके सिर में चोट लगी है.
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे अक्षर
अक्षर पटेल को यह चोट ओमान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी. भारतीय टीम की तरफ से 15वां ओवर शिवम दुबे डाल रहे थे. दुबे के इस ओवर की एक गेंद को हामद मिर्जा ने कट करने का प्रयास किया. मगर गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं हो पाया. नतीजन गेंद हवा में उछल गई. उसके बाद मिड ऑफ पर तैनात अक्षर ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए गेंद तक पहुंचने का प्रयास किया. मगर वह कैच को पकड़ नहीं पाए और गेंद उनके हाथ से फिसल गई. इस दौरान उनका बैलेंस खराब होने की वजह से सिर जमीन से टकरा गया. परिणाम यह रहा कि उन्हें दर्द से कराहते हुए पाया गया. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
#indvsoman | #AsiaCup2025 | #IndvsOmn
— Kshitij (@Kshitij45__) September 19, 2025
- Axar Patel got injured while taking a catch, got hurt on his head.
- Hope he is fine. pic.twitter.com/ty9bkgvLil
मैदान छोड़ने से पहले अच्छे लय में नजर आए अक्षर
चोटिल होकर मैदान छोड़ने से पहले अक्षर पटेल काफी अच्छे टच में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान पहले महज 13 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 26 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी में एक ओवर का स्पेल डाला. इस बीच 4.00 की इकोनॉमी से महज चार रन खर्च किए.
यह भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह ने हारिस रऊफ का तोड़ दिया गुरूर, अब दुनिया महारिकॉर्ड के लिए भारतीय स्टार का नाम रखेगी याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं