विज्ञापन

VIDEO: मैदान में फिर घटी टी20 वर्ल्ड कप वाली कहानी, गेंदबाज भी वही, बल्लेबाज भी वही, लेकिन 'बापू' थे इस बार फील्डर

Axar Patel Took A Surprising Catch Of David Miller: सेंचूरियन में अक्षर पटेल ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की याद दिला दी है.

VIDEO: मैदान में फिर घटी टी20 वर्ल्ड कप वाली कहानी, गेंदबाज भी वही, बल्लेबाज भी वही, लेकिन 'बापू' थे इस बार फील्डर
Axar Patel

Axar Patel Took A Surprising Catch Of David Miller: टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला तो याद ही होगा. मैदान में जबतक डेविड मिलर मौजूद थे. तब तक ऐसा लग रहा था जैसे अफ्रीकी टीम इस बार खिताब को अपने नाम कर लेगी. मगर हार्दिक पंड्या की गेंद पर सीमा रेखा के पास सुर्याकुमार यादव ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको अचंभित कर दिया था. ठीक वैसा ही कुछ नजारा बीते कल ( 13 नवंबर 2024) सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से डेविड मिलर सधे हुए कदमों के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे थे. ऐसे में कप्तान सूर्या ने पारी का 16वां ओवर हार्दिक पंड्या के हाथ में थमाया. यहां भारतीय ऑलराउंडर ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया. अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मिलर को गलती करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन इस बार सीमा रेखा पास तैनात अक्षर पटेल की भी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है.

अक्षर पटेल ने विपक्षी बल्लेबाज की तरफ से किए गए जबर्दस्त हवाई हमले को नेस्तनाबूद कर दिया. मिलर के शॉट को देखकर पहले पहल लगा कि गेंद अक्षर को छकाते हुए सीमा रेखा के बाहर चली जाएगी. मगर यहां 'बापू' ने एक लंबी छलांग लगाते हुए हर किसी को हैरान कर दिया. जिसके बाद मिलर को निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

तीसरे टी20 में केवल 18 रन बना पाए मिलर

तीसरे टी20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम को डेविड मिलर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 18 गेंदों में केवल 18 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला. 

अक्षर पटेल का रहा मिलाजुला प्रदर्शन

वहीं बात करें अक्षर पटेल के प्रदर्शन के बारे में तो बल्लेबाजी के दौरान उन्हें जलवा दिखाने का कुछ खास मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए किफायती गेंदबाजी की. 

टीम के लिए पिछले मैच में उन्होंने कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.20 की इकोनॉमी से 29 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (12) रहे. पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें- IND vs SA, 3rd T20I: मार्को जानसेन ने भारत के खिलाफ वो कर दिखाया, जो दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com