डु प्लेसिस पर होबार्ट टेस्ट के दौरान लगा था बॉल टेम्परिंग का आरोप (फोटो : AFP)
एडिलेड:
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बॉल टैम्परिंग (गेंद के साथ छेड़छाड़) का दोषी पाया गया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैच में खेलने की अनुमति दे दी गई है. आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि होबार्ट में खेले पहले टेस्ट मैच के दौरान प्लेसिस ने गेंद के साथ छेड़छाड़ की थी. इसके लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.2.9 के तहत उन्हें दोषी माना गया है और इसके लिए उन्हें मैच फीस की पूरी रकम बतौर जुर्माना देना होगा.
आईसीसी ने प्लेसिस के खिलाफ हुई सुनवाई के बाद कहा है कि डु प्लेसिस ने होबार्ट टेस्ट के दौरान गेंद पर मिंटयुक्त थूक लगाई थी, जो एक बाहरी पदार्थ है. चमक या चिकनाई पैदा करने के लिए गेंद पर सिर्फ प्राकृतिक थूक के अलावा और किसी अन्य प्रकार का पदार्थ लगाना वर्जित है और ऐसा करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी की आचार संहिता का दोषी माना जाता है.
प्लेसिस ने कहा था कि वह दोषी नहीं हैं और इसी कारण मंगलवार को एडिलेड में आईसीसी मैच रेफरी के समक्ष उनकी लंबी पेशी हुई. आईसीसी ने मंगलवार सुबह जारी बयान में कहा कि साक्ष्यों के आधार पर डु प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है. टेलीविजन वीडियो से यह साफ हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईसीसी ने प्लेसिस के खिलाफ हुई सुनवाई के बाद कहा है कि डु प्लेसिस ने होबार्ट टेस्ट के दौरान गेंद पर मिंटयुक्त थूक लगाई थी, जो एक बाहरी पदार्थ है. चमक या चिकनाई पैदा करने के लिए गेंद पर सिर्फ प्राकृतिक थूक के अलावा और किसी अन्य प्रकार का पदार्थ लगाना वर्जित है और ऐसा करने वाले खिलाड़ी को आईसीसी की आचार संहिता का दोषी माना जाता है.
प्लेसिस ने कहा था कि वह दोषी नहीं हैं और इसी कारण मंगलवार को एडिलेड में आईसीसी मैच रेफरी के समक्ष उनकी लंबी पेशी हुई. आईसीसी ने मंगलवार सुबह जारी बयान में कहा कि साक्ष्यों के आधार पर डु प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है. टेलीविजन वीडियो से यह साफ हुआ है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं