PSL 2021 QG Vs MS: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में क्वैटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तान्स (Quetta Gladiators Vs Multan Sultans) के बीच मुकाबला खेला गया. जहां कैस अहमद (Qais Ahmad) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत क्वैटा ने यह मुकाबला 22 रन से जीत लिया. क्वैटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अजीबोगरीब तरह से आउट हुए. सोहेल खान (Sohail Khan) ने फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को जाल में फंसाकर बोल्ड मारा. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
क्वैटा 14 ओवर में दो विकेट खोकर 122 रन बना चुका था. क्रीज पर फाफ डु प्लेसिस और आजम खान क्रीज पर थे. सोहेल खान गेंदबाजी करने आए. सोहेल की गेंद पर डु प्लेसिस ने अजीबोगरीब शॉट खेलने की कोशिश की. वो पीछे की तरफ शॉट मारना चाहते थे. गेंदबाज ने गेंद को नीचे रखा. गेंद एज लेकर स्टम्प्स पर जा लगी.
देखें Video:
There might be an unluckier way to get out bowled, but we haven't seen it yet. @faf1307 we feel your pain. 😔#HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvMS pic.twitter.com/R6M5IeS2th
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2021
मैच की बात करें, तो क्वैटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए. उनकी तरफ से उस्मान खान ने 81 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. मुल्तान की तरफ से शाहनवाज धानी ने 3 और इमरान खान को 2 विकेट मिले.
177 रन का पीछा करने उतरी मुल्तान के लिए शुरुआत शानदार रही. मोहम्मद रिजवान ने 66 रन की पारी खेली. लेकिन आखिर में खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए. क्वैटा के गेंदबाज उन पर हावी हो गए. कैस अहमद ने 3 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद हसनैन और जाहिर महमूद को 2-2 विकेट मिले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं