विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2021

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा किया स्थगित

SA vs AUS: कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा (South Africa) को टाल दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है

कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा किया स्थगित
कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित किया
  • ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरा किया स्थगित
  • कोरोना वायरस के चलते लिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरा स्थगित किया
  • कुछ दिनों के बाद स्थिति देखते हुए अगले शेड्यूल को लेकर किया जाएगा ऐलान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

SA vs AUS: कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरा (South Africa) को टाल दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑफिशियल बयान में कहा है कि, आज हमने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को सूचित किया कि हम  कोरोनोवायरस महामारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के आगामी टूर को स्थगित करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.' ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस महीने के अंत में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना था, लेकिन सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा इस समय करना जोखिम भरा है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में COVID-19 की दूसरी लहर और वायरस के एक नए संस्करण से जूझ रहा है, जिसके बाद सोच-समझने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला किया है.

हार्दिक पंड्या ने शेयर किया अपनी बीवी नताशा स्टेनकोविक का बैटिंग करते हुए फनी Video..देखें

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की भी घोषणा कर दी थी. टेस्ट टीम से मैथ्यू वेड को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया गया था.

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, कोहली- रूट और अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार थी

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशाने, मोइजेज हेनरिक्स, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार, मार्क स्टेक्टी, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एस्टन एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिली मेरेडिथ, जोश फिलीपी, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डैनियल सैम्स, तनवीर संगा, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एस्टन टर्नर, एंड्रयू टाय और एडम जैम्पा

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com