विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर ने विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर लगाए सनसनीखेज आरोप...!

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर ने विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर लगाए सनसनीखेज आरोप...!
कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने निशाना साधा है (फोटो : AFP)
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेल गए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से शुरू हुआ डीआरएस विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां आईसीसी ने स्टीव स्मिथ और विराट कोहली पर कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया है, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी लंबे विमर्श के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली है. इन कदमों के बाद माना जा रहा था कि मामला अब शांत हो जाएगा, लेकिन मीडिया और कई खिलाड़ियों के बीच इसकी चर्चा अब जारी है. इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर ने तो इससे हटकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को ही निशाने पर ले लिया है और उन पर कई सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं, जिससे इस मामले ने फिर जोर पकड़ लिया है. न्यूजपेपर के अनुसार भारतीय कप्तान और कोच ने बेंगलुरू टेस्ट के दौरान खेल भावना के खिलाफ जाकर काम किए हैं. आइए जानते हैं कि न्यूजपेपर ने कौन-से आरोप मढ़े हैं...

बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद ड्रेसिंग रूम से मदद के लिए इशारा करना चाहा था. हालांकि अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों और भारतीय मीडिया ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताते हुए स्मिथ पर कार्रवाई की मांग की थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और वहां के मीडिया ने स्टीव स्मिथ का पक्ष लेते हुए उनका बचाव किया था. अब एक न्यूजपेपर ने न केवल स्मिथ का बचाव किया है, बल्कि टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली पर कई आरोप लगा दिए हैं.

द डेली टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी को एनर्जी ड्रिंक की बॉटल (Gatorade) से मारा है. इतना ही नहीं न्यूजपेपर ने यह भी आरोप लगाया है कि भारतीय कोच और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले दूसरी पारी में विराट कोहली को आउट दिए जाने के बाद उस पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए मैच के दौरान ही अधिकारियों के बॉक्स में घुस गए थे.

पेपर के अनुसार वैसे तो इंटरनेशनल कोचों को अधिकारियों के बॉक्स में जाने की मनाही नहीं होती, लेकिन बीच मैच में ऐसा देखा नहीं जाता. इससे आगे बढ़ते हुए पेपर ने यह भी लिखा है कि साल 2007-08 की बाॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान हरभजन सिंह और एंड्र्यू साइमंड्स के बीच हुए मंकीगेट कांड में भी कुंबले ने मुख्य प्रेरक की भूमिका निभाई थी. पेपर के अनुसार कुंबले ने इन सबमें पर्दे के पीछे से भूमिका निभाई है.

रिपोर्ट में विराट कोहली पर यह भी आरोप लगाया गया है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स की ओर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के साथ ही बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की ओर गर्दन रेतने का इशारा भी किया था. इसके साथ ही न्यूजपेपर ने विराट कोहली को विलेन बताते हुए उनकी तुलना श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा से की है और उन्हें खेल भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस मैच में उनकी ओर से कई बार खेल भावना को ताक पर रखा गया.

न्यूजपेपर ने आईसीसी पर भी निशाना साधते हुए कहा है, "बेंगलुरू में विराट कोहली के मैदान के भीतर और बाहर के खराब व्यवहार पर कोई कार्रवाई नहीं करके आईसीसी ने एक तरह से टेस्ट क्रिकेट में एक प्रकार की अराजकता को हरी झंडी दे दी है.'

गौरतलब है कि NDTV से बातचीत में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी आईसीसी को स्टीव स्मिथ पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर लताड़ा था और कहा था कि यदि इसके बाद विराट भी अगले टेस्ट में स्मिथ जैसा ही कुछ करते हैं, तो फिर क्या होगा. मतलब साफ है कि दोनों ही पक्ष अपनी ओर से एक-दूसरे पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. ऐसे में संभावना है कि यह मामला कुछ और लंबा खिंच जाए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, Virat Kohli, अनिल कुंबले, Anil Kumble, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, Cricket News In Hindi, Cricket Australia, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, द डेली टेलीग्राफ, The Daily Telegraph
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com