विज्ञापन
2 years ago

Australia vs South Africa, ICC World Cup 2023 क्विंटन डिकॉक के लगातार दूसरे शतक के बाद कागिसो रबादा की तूफानी गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रबादा (33 रन पर तीन विकेट), केशव महाराज (30 रन पर दो विकेट), तबरेज शम्सी (38 रन पर दो विकेट) और मार्को यानसेन (54 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ढेर हो गई जो उसकी दो मैचों में दूसरी हार है.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 46 रन बनाए. उन्होंने मिशेल स्टार्क (27) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की. इन दोनों के अलावा कप्तान पैट कमिंस (22) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. विश्व कप के बाद एकदिवसीय प्रारूप को अलविदा कहने जा रहे 30 साल के डिकॉक ने इससे पहले 106 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों से 109 रन की पारी खेली जिससे टीम ने सात विकेट पर 311 रन बनाए जो लखनऊ में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर है.

उन्होंने कप्तान तेंबा बावुमा (35) के साथ पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े. ऐडम मार्कराम ने भी 44 गेंद में 56 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 27 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों मिशेल मार्श (07) और डेविड वार्नर (13) के विकेट गंवा दिए जबकि 18वें ओवर तक उसका स्कोर छह विकेट पर 70 रन हो गया. मार्श ने छठे ओवर में यानसेन की गेंद को हवा में लहराकर मिड ऑफ पर बावुमा को कैच थमाया जबकि अगले ओवर में वार्नर लुंगी एनगिडी की गेंद को प्वाइंट पर रेसी वान डेर डुसेन के हाथों में खेल गए.

स्टीव स्मिथ (19) ने यानसेन के ओवर में दो चौके मारे। उन्होंने रबादा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गया. रबादा ने अपने अगले ओवर में जोश इंगलिस (05) को पगबाधा किया. बाएं हाथ के स्पिनर महाराज ने ग्लेन मैक्सवेल (03) को अपनी ही गेंद पर लपका जिससे 65 रन तक ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी.

रबादा ने मार्कस स्टोइनिस (05) को डिकॉक के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. लाबुशेन और स्टार्क ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया. दोनों ने 26वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. लाबुशेन ने शम्सी पर लगातार दो चौके मारे जबकि स्टार्क ने भी यानसेन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए. यानसेन ने स्टार्क को डिकॉक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.

महाराज ने अगले ओवर में लाबुशेन को भी बावुमा के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी तोड़ दी. उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. कप्तान कमिंस ने 36वें ओवर में यानसेन पर तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. शम्सी ने हालांकि 41वें ओवर में कमिंस और जोश हेजलवुड (02) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की जीत सुनिश्चित की.

इससे पहले डिकॉक ने इकाना की नई पिच पर स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. उन्होंने बावुमा के साथ मिलकर टीम को प्रभावी शुरुआत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भी भुगतना पड़ा और उसके क्षेत्ररक्षकों ने कई कैच टपकाए. ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल (34 रन पर दो विकेट) ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि अन्य गेंदबाजों को पारी के अंतिम ओवरों में विकेट मिले। मिशेल स्टार्क (53 रन पर दो विकेट) ने 50वें ओवर में दो विकेट चटकाए.

आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलने वाले डिकॉक ने सतर्क शुरुआत के बाद तेवर दिखाए. उन्होंने स्टार्क की गति का इस्तेमाल करते हुए पांचवें ओवर में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक करके पारी का पहला छक्का जड़ा. उन्होंने बावुमा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुरुआती सफलता से महरूम रखा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विकेट हासिल करने के लिए गेंदबाजी में लगातार बदलाव किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

बावुमा को एडम जंपा और स्थानापन्न खिलाड़ी सीन एबोट ने जीवनदान दिया. वह हालांकि मैक्सवेल की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में वार्नर को कैच दे देकर पवेलियन लौटे. डिकॉक ने कमिंस की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजकर 90 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने इससे पहले जोश हेजलवुड पर फाइन लेग के ऊपर से लगातार दो छक्के भी मारे.

वह हालांकि हैरानी भरे तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे. मैक्सवेल की गेंद ने उनके बल्ले के पिछले हिस्से से लगने के बाद छाती से टकराकर विकेट गिरा दिए. मार्कराम को भी कमिंस ने अपनी ही गेंद पर एक रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया. उन्होंने इसका फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़कर रन गति में इजाफा किया. (SCORECARD)

LIVE Updates: Australia vs South Africa Live Score | AUS vs SA Live, Straight from Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow

Australia vs South Africa Live Score, ICC World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने पार किया 50 रन का आकड़ा, डीकॉक-बावुमा क्रीज पर

दक्षिण अफ्रीका 58/0 (10.5 ओवर)
AUS vs SA Live Updates: दक्षिण अफ्रीका की शानदार शुरूआत
AUS vs SA Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के दोनों ही ओपनर टेम्बा बावुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक शानदार लय में नज़र आ रहे हैं और मैदान के चारों तरफ शानदार शॉर्ट्स लगा रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका 33/0 (6 ओवर)
AUS vs SA Live:
दक्षिण अफ्रीका ने शुरू की बल्लेबाजी. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक क्रीज पर.
AUS vs SA Live Updates:
ऑस्ट्रेलिया ने प्लइेंग इलेवन में दो तो दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

Australia vs South Africa Live:
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
Australia vs South Africa Live Updates:
लखनऊ कि पिच का मिजाज कैसा होगा, इससे तय होगा कि दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड खड़ा किया था, ऐसे में टीम में बल्लेबाजी में शायद ही कोई बदलाव हो, लेकिन गेंदबाजी में बदलाव संभव हो.

ऐसी है दोनों टीमें:

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस , जोश इंग्लिस
Australia vs South Africa Live Updates:
इकाना की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा रहा है. लेकिन विश्व कप 2023 के लिए नई पिच बनाई गई है, देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पिच से किसे मदद मिलती है. पिछले रिकॉर्ड को देखकर कहें तो इस पिच पर 300 रन बनना काफी मुश्किल है.
Australia vs South Africa Live Updates:
वनडे में पिछले चार सालों में दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम का औसत (44.6) और रन-रेट (6.4) सबसे अधिक है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम का औसत इसी दौरान 29.9 रहा और टीम ने 5.40 के रन-रेट से रन बनाए.

भले ही दक्षिण अफ्रीका ने मध्यक्रम ने बीते कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस साल टीम ने पावरप्ले में काफी खराब गेंदबाजी की है. दक्षिण अफ्रीका का पावर प्ले 43 का औसत रहा है और टीम ने 6.6 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पावरप्ले गेंदबाजों का औसत 40.7 है, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 5.4 है.
Australia vs South Africa Live Updates:
नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग पर. चौकर्स का टैग हासिल कर चुकी अफ्रीकी टीम के सामने आज ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज का होता है. ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत की तलाश है तो दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम श्रीलंका के खिलाफ मिली अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: