
T20 WC AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 82 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की जो टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी जीत है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान फिंच ने 20 गेंद पर 40 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओऱ डेविड वॉर्नर 18 रन बनाकर आउट हुए. मिशेल मार्श और मैक्सवेलस ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत हासिल कर ली है. इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम 1-1 विकेट लेने में सफल रहे. ऑस्ट्रेलिया के जंपा 5 विकेट लेने के साथ ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. स्कोरकार्ड
Australia are one step closer to the semis #T20WorldCup | #AUSvBAN | https://t.co/apDTWI2E8S pic.twitter.com/IDFScSBv07
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 4, 2021
Adam Zampa🇦🇺 becomes the first ever spinner to take a T20I five-wicket haul against Bangladesh.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 4, 2021
Prev best figures in men's T20Is - Rashid Khan 4/12 at Dehradun, 2018#T20WorldCup #AUSvBAN
इससे पहले वर्ल्ड कप में ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम केवल 73 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने कबर बरपाया और 5 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा स्टॉर्क और जोश हेजलवुड ने 2-2- विकेट लेकर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबे पर पानी फेर दिया. वहीं, मैक्सवेल के खाते में 1 विकेट आए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शमीम हुसैन ने बनाए, उन्होंने 19 रन की पारी खेली. बांग्लादेश के बल्लेबाज क्रीज पर जमने की कोशिश भी नहीं कर पाए. एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा का टी-20 इंटरनेशनल में यह बेस्ट परफॉर्मेंस हैं, उन्होंने 5 विकेट केवल 19 रन देकर लिए.
What a spell from the Australian leggie #T20WorldCup | #AUSvBAN | https://t.co/r00X0zOgH1 pic.twitter.com/Ie2F2RtAsl
— ICC (@ICC) November 4, 2021
Video: विराट कोहली झूमे, Live मैच में 'माई नेम इज लखन' गाने पर किया डांस
Bangladesh are bowled out for 73 ☝️
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 4, 2021
Zampa with a five-wicket haul steals the show for Australia #T20WorldCup | #AUSvBAN | https://t.co/apDTWI2E8S pic.twitter.com/dTVhwNrGq7
T20 WC: अफगानिस्तान को मिला 'बुमराह', देखकर ICC ने कहा, ये तो एक जैसे हैं, देखें Video
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद नईम, लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
VIDEO:बिंदास क्रिकेट : अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं